लॉकडाऊन ट्रेनिंग :16वां दिन : आक्रमण के लिए एक्स्चेंज
शतरंज में कई बार आपके सामने दो रास्ते होते है एक सामने वाले के जबाबी आक्रमण का जबाब बचाव करके दिया जाये या फिर कोई ऐसा मौका खोजा जाये जब आप बोर्ड पर मोहरो की ऐसी अदला बदली करे जो आपको सीधे खेल में सक्रिय करते हुए आक्रमण करने का मौका दे दे । आज कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का 16 वां दिन था चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग का भी आज 16वां पड़ाव था और एक बार फिर आप सबके सहयोग से हमने इसे सफलता पूर्वक पूरा कर लिया । आज की ट्रेनिंग में हमने विश्वनाथन आनंद की पीटर लेको पर और रुसलान पोनोमरियोव की मेगनस कार्लसन पर शानदार जीत से हमने काफी कुछ सीखा । पढे यह लेख

रोज की तरह आज भी शुरुआत की हमने चेसबेस अकाउंट के द्वारा टेकटिक्स हल करते हुए

आप भी चेसबेस अकाउंट के द्वारा अपने ट्रेनिंग को रोजाना कर सकते है

सफ़ेद की चाल - क्या काले के मोहरो के पास पर्याप्त संतुलन है ?

काले की चाल - क्या काले का अतिरिक्त प्यादा जीत का कारण बनेगा ?

सफ़ेद की चाल - काले के राजा की कमजोर स्थिति को भांप कर खत्म करे मैच को

काले की चाल - यहाँ क्या आप सफ़ेद को बिना कोई मौका दिये जीत दर्ज कर सकते है ?

काले की चाल - काले के आक्रामक जीत के रास्ते आपको खोजने है ?
अगर आपको जबाब मिल गए तो ठीक है वरना 16वे दिन के ट्रेनिंग का विडियो देखे
जुड़े आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
इसके बाद हमारा ध्यान था हमारे आज के विषय आर्ट ऑफ एक्स्चेंज के अंतर्गत - आक्रमण के लिए एक्स्चेंज पर

सबसे पहला मैच हमने चुना विश्वनाथन आनंद और पीटर लेको के बीच हुए मुक़ाबले में जिसमें विश्वनाथन आनंद की शानदार एक्स्चेंज की रणनीति नें उनके लिए जीत की भूमिका तैयार की । इस खेल को आप इस विषय का एक आदर्श उदाहरण है

खेल की 22वीं चाल में विश्वनाथन आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए घोड़े की d4 चलना तय किया

अगले मैच मे उक्रेन के पूर्व विश्व फीडे शतरंज चैम्पियन रुसलान पोनोंमरियोव की 16 वर्षीय मेगनस कार्लसन पर जीत से सीखने को काफी कुछ था

खेल की 11 वीं चाल मे पोनोमरियोव की इस चाल नें खेल का रुख ही बदल दिया
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले

साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            