लॉकडाऊन ट्रेनिंग - सातवाँ दिन ::एक्स्चेंज सेक्रीफाइस
तो दोस्तो आज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का सातवाँ दिन था और आज हमने बातचीत की एक्स्चेंज सेक्रीफाइस मतलब विरोधी के ऊंट या घोड़े के बदले अपने हाथी को बदल लेने की चाल की । वैसे तो एक्स्चेंज सेक्रीफाइस का इतिहास 100 से भी ज्यादा पुराना है पर आज भी यह किसी भी मैच में जब सामने आता है तो वह मैच सभी के लिए ना सीखने के लिए बहुत कुछ होता है बल्कि यह दर्शको को भी रोमांचित करता है । हालांकि सबसे ज्यादा चुनौती इस बाद को जानने और समझने की है की आखिर वह क्या स्थिति है जब एक्स्चेंज सेक्रीफाइस देखेंने में आते है और इसे खेलते वक्त खिलाड़ियों की नजर में क्या हासिल करना प्रमुख होता है । आइये पढे यह लेख ।

सबसे पहले हमने हमेशा की तरह सबसे पहले शुरुआत की चेसबेस अकाउंट टेकटिक्स से ही शुरुआत की तो आइये आप भी देखे ये पाँच पोजिसन

सफ़ेद की चाल - क्या सफ़ेद के प्यादे उसकी जीत का कारण बनेगे

सफ़ेद की चाल - क्या काले की बढ़ती प्यादे की चाल भी सफ़ेद को जीत से नहीं रोक पाएगी ?

सफ़ेद की चाल -क्या अभी भी सफ़ेद मैच में जीत की क्षमता रखते है

सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा की खराब स्थिति सफ़ेद की जीत का कारण बनेगी

सफ़ेद की चाल - क्या इस हारी बाजी से सफ़ेद ड्रॉ का परिणाम हासिल कर सकता है
अगर आपको इन सबके हल जानने है तो आप हिन्दी चेसबेस इंडिया के सातवें दिन का विडियो देख ले
इसके बाद हमारा पूरा ध्यान था एक्स्चेंज सेक्रीफाइस पर

दरअसल किस तरह की स्थितियों में यह देखने में आया है यह सबसे प्रमुख बात है
इसे हम दो तरह में बाँट सकते है - एक आक्रमण करते हुए दूसरा बचाव करते हुए । आक्रमण करते हुए सामने वाले राजा की स्थिति को खराब करना ,अतिरिक्त प्यादे हासिल करना ,किसी खास मोहरे के लिए जगह बनाना ,प्यादो को आगे ले जाकर वजीर बनाने की कोशिश होती है तो बचाव करते हुए विरोधी के किसी ज्यादा मजबूत होते घोड़े और ऊंट को खेल से बाहर करने का प्रयास होता है

इसके लिए सबसे पहले हमने चुना 1912 में खेला गया अलेक्ज़ेंडर अलखाइन और अकिबा ऋबिंस्टाइन के बीच हुआ शानदार मुक़ाबला जहां अकिबा नें अपने शानदार खेल से अलखाइन को खेल बचाने का कोई भी मौका नहीं दिया

दूसरा मैच हमने चुना महान खिलाड़ी रूडोल्फ स्पेलमन का जिंहोने भी काले मोहरो से खेलते हुए एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जीत हासिल की
आगे की ट्रेनिंग से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल

कोरोना वाइरस से बचने के लिए अपने घरो पर रहे और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            