21 दिन लगातार करे निःशुल्क लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग चेसबेस इंडिया के साथ और बेहतर करे अपना खेल
हम इस समय शायद पिछली एक शताब्दी की सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहे है ,जीत तो हमारी निश्चित है पर वक्त लगना सुनिश्चित है ऐसे मे कल भारत सरकार नें 21 दिन के लॉकडाउन किया है ,मतलब पूरी तरह से सभी को घर पर रहने का आदेश दिया है । इस आदेश से ही साफ है की यह कोरोना वायरस कितना खतरनाक है और किस हद तक हमें और देश के आर्थिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है । ऐसे मे चेसबेस इंडिया शतरंज प्रेमियों के लिए लाया है 21 दिन की लगातार चेस ट्रेनिंग वह भी निःशुल्क ! अँग्रेजी में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह और हिन्दी में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन इस ट्रेनिंग को संचालित करेंगे देखे यह लेख और पहले दिन का विडियो ।

चेसबेस इंडिया शतरंज के माध्यम से इस मुश्किल समय में आपको मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए प्रयासरत है तो आइये जुड़े इस ट्रेनिंग क्लास से

चेसबेस इंडिया के सीईओ इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह हर दिन सुबह 9 बजे आपके लिए अँग्रेजी भाषा में लेकर आएंगे कार्यक्रम जिसका नाम है
Improve your chess with IM Sagar Shah 
अगर आपने पहले दिन की ट्रेनिंग नहीं की है तो अभी भी इस विडियो से आप बहुत कुछ सीख सकते है

चेसबेस इंडिया हिन्दी के प्रमुख निकलेश जैन आपके लिए लगातार 21 दिन हिन्दी में शतरंज ट्रेनिंग करेंगे
21 Days Lockdown Chess Training with FI Niklesh jain ! निकलेश के साथ चेस ट्रेनिंग 
निकलेश रोज शाम 5 बजे इस कार्यक्रम को लेकर आएंगे अगर आपने पहला विडियो नहीं देखा तो अभी देखे

निकलेश और सागर हर दिन चेसबेस अकाउंट की मदद से इस पूरी ट्रेनिंग को करेंगे आप भी चेसबेस अकाउंट की मदद से खुद की ट्रेनिंग कर सकते है
इस विडियो में देखे चेसबेस अकाउंट का इस्तेमाल

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            