लॉकडाउन ट्रेनिंग :15वां दिन :आर्ट ऑफ एक्स्चेंज !
कहते है की शतरंज में जिस किसी को भी मोहोरो को एक्स्चेंज करना आता हो मतलब अदला बदली करते हुए इस बात की समझ हो की किस मोहरे को बोर्ड पर रखना है और किसको खेल से बाहर करना है, वह ही शतरंज का अच्छा खिलाड़ी बन सकता है । कई बार अच्छे मोहरो को खेल से बाहर करके खिलाड़ी मैच हार भी जाते है तो कई खिलाड़ी इसी कला का सही उपयोग करके हारे मैच ड्रॉ भी कर लेते है और कभी कभी जीत भी जाते है । तो " द आर्ट ऑफ एक्स्चेंज " यह था हमारी लगातार 15 वे दिन की शतरंज ट्रेनिंग का विषय को कल 16वे दिन भाई जारी रहेगा । कोरोना वायरस के चलते देश बंद है और ऐसे में चेसबेस इंडिया नें आपको लगातार 21 दिन हिन्दी भाषा और अँग्रेजी भाषा में शतरंज को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा था और उसे ही हम पूरा कर रहे है । पढे यह लेख

रोज की तरह शुरुआत हुई चेसबेस अकाउंट से चेसबेस टेकटिक्स से

हर दिन अगर आप कम से कम 50 ,100 या फिर इससे अधिक टेकटिक्स हल करते है तो आपके खेल का स्तर बने रहना या बढ़ना तय है

सफ़ेद की चाल - क्या काले को बिना कोई मौका दिये सफ़ेद खेल का अंत कर देगा ?

सफ़ेद की चाल - क्या आपका ही कोई मोहरा आपको मात करने या जीतने से रोक रहा है

काले की चाल - क्या सफ़ेद के राजा के सामने के प्यादे उसे कमजोर बना रहे है ?

काले की चाल - एंडगेम में एक सही निर्णय की जरूरत ,हाथी की सक्रियता बनेगी जीत का कारण ?

सफ़ेद की चाल - क्या सफ़ेद के घोड़े की स्थिति दिलाएगी जीत ?

सफ़ेद की चाल - क्या सफ़ेद के दो पासर प्यादे जीत सुनिश्चित करेंगे ?

काले की चाल - क्या सफ़ेद के राजा की कमजोर स्थिति और काले खाने की कमजोरी उभर कर सामने आ रही है ?
तो अगर आपको इनके जबाब मिल गए तो तो अच्छी बात है पर अगर नहीं आए तो इसके लिए देखे हमारा यह विडियो
और जुड़े सब्सक्राइब करे - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल

टेकटिक्स हल करने के बाद आज हमारा विषय था 'मोहरो को एक्स्चेंज करने की कला

तो सबसे पहला मुक़ाबला हमने चुना टिम्मान और स्पासकी के इस मुक़ाबले में जहां स्पासकी नें मैच को अपने अनुभव से एक आसान ड्रॉ की ओर मोड़ दिया
(Photo credit: R. Croes / ANEFO.)

खेल की 23 वीं चाल और काले को देना है जबाब । आप क्या सोचते है ?

दूसरा मैच हमने चुना था कास्पारोव और क्रामनिक के बीच यह मुक़ाबला
Photo credit: Alexander Fyodorov, "Sport-Express"
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले

पढे यह लेख आगामी 9 अप्रैल को होने वाले ऑनलाइन ब्लिट्ज़ के द्वारा भी आप सहयोग राशि भेज सकते है

साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है
जाने कैसे चेसबेस अकाउंट से कर सकते है आप अपनी ट्रेनिंग


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            