लॉकडाऊन ट्रेनिंग - आठवाँ और नौवाँ दिन एक्स्चेंज सेक्रीफाइस और सिसिलियन डिफेंस
टोटल लॉकडाउन ट्रेनिंग आज अपने नौवे पड़ाव को पार कर गयी ,हमें लगातार आपके संदेशो को पढ़कर बहुत अच्छा लगता है की आप इसे पसंद कर रहे है और हम इस मुश्किल वक्त मे शतरंज के माध्यम से आपको कुछ जानकारी दे पा रहे है और आपको कुछ फायदा पहुंचा पा रहे है तो यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है । आठवे दिन की ट्रेनिंग मे हमने लगातार एक्स्चेंज सेक्रीफाइस पर बात की और पाल केरस और विक्टर कोर्चनोई के खेल के जरिये इसकी बारीकियों को सीखा । नौवे दिन हमारी नजर इस बात पर थी की कैसे चेसबेस 15 और चेसबेस अकाउंट की मदद से हम किसी भी ओपेनिंग की मदद से कोई भी ओपेनिंग की तैयारी की जा सकती है , तो आइये पढ़ते है यह लेख
 
 
तो हमेशा की तरह आठवे दिन हमने शुरू की बात चेसबेस अकाउंट के द्वारा टेकटिक्स से

तो याद रहे जैसा हमने इस दौरान सीखा है की हर दिन 100 -200 टेकटिक्स मतलब शतरंज पहेलियाँ हमें हल करनी है !

सफ़ेद की चाल - क्या काले के राजा की कमजोर स्थिति आपको दिलाएगी जीत

काले की चाल - क्या सफ़ेद को हाथी की सुरक्षा मजबूत है ?

काले की चाल - क्या मोहरो की अच्छी स्थिति काले के पक्ष मे परिणाम ला सकती है

सफ़ेद की चाल - काले के मोहरो में तालमेल का अभाव सफ़ेद के काम आ सकता है ?

काले की चाल - क्या अकेला वजीर दिला सकता है आपको जीत
अगर आपको जानने है इन सबके जबाब तो देखे हमारे लॉकडाउन दिन 8 की ट्रेनिंग
इसके अलावा भी देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया में सैंकड़ों विडियो जो बदलेंगे आपकी जानकारी का नजरिया
इसके बाद हम बढ़े अपने सातवें दिन के मुद्दे मतलब एक्स्चेंज सेक्रीफाइस पर और आगे

तो सबसे पहले हमने चुना महान खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई के गेलर एफीम के साथ हुए शानदार मुक़ाबले को जहां खेल की 16वीं चाल में अपने हाथी को घोड़े के बदले कुर्बान करते हुए उन्होने राजा की और शानदार आक्रमण से जीत हासिल की

दूसरा मैच हमने चुना पाल केरस का मुक़ाबला इसमें पाल केरस की 18वीं चाल में हाथी के बलिदान नें बेहतरीन उदाहरण हमारे सामने रखा
नौवा दिन
तो रोज के अनुसार सबसे पहले शुरुआत हुई टेकटिक्स से तो चलिये आप भी कोशिश करे

काले की चाल - क्या सफ़ेद के राजा की कमजोर स्थिति काले की जीत का कारण बनेगी

सफ़ेद की चाल - इस बार आपको खोजनी है काले की मात

सफ़ेद की चाल - क्या वजीर ,हाथी और ऊंट के बीच का तालमेल दिलाएगा अच्छी जीत

सफ़ेद की चाल - कुछ बलिदान दिलाएगा जीत
इन सभी के हल जानने के लिए देखे नौवे दिन की ट्रेनिंग को
सिसिलियन डिफेंस
आज हमने बात की सिसिलियन डिफेंस के बारे में और समझा की कैसे चेसबेस 15 की मदद से आप भी तैयार कर सकते है अपनी तैयारी

हम सभी के लिए चेसबेस 15 के द्वारा आज हमने 3 Bb5 मतलब सिसिलियन रोजोलिमों की तैयारी की

सफ़ेद मोहरो से इस ओपेनिंग को सबसे ज्यादा खेलेने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहले नाम आता है विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का

भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी इसे सफ़ेद मोहरो से कई बार खेल चुके है
तो आगे की ट्रेनिंग को लगातार जारी रखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            