लॉकडाऊन ट्रेनिंग :13वां दिन : सयुंक्त और अलग-2 पासर प्यादे !
आज लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का लगातार 13वां दिन था और एक बार फिर आप सभी के साथ मिलकर हमने एक और ट्रेनिंग क्लास को पूरा किया । खैर आज का हमारा विषय था सयुंक्त और अलग-2 पासर प्यादे ! शतरंज मे हमेशा तो हम सयुंक्त प्यादों की ही मजबूत मानते है और अधिकतर स्थिति में एक साथ जुड़े हुए प्यादे ही मजबूत होते है पर कभी कभी राजा के एंडगेम में अलग अलग प्यादे भी कमाल दिखाते है । इसके अलावा आप सभी के सहयोग से कोरोना पीड़ितों के लिए हम जो राशि एकत्र कर रहे है वह लगातार अपने उद्देश्य की प्राप्ति की ओर है आप नें अगर अभी तक अपना नाम 9 अप्रैल को होने वाले चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ में शामिल नहीं कराया है तो अभी कराये । पढे यह लेख ।

सबसे पहले बात शुरू हुई चेसबेस अकाउंट के द्वारा चेसबेस टेकटिक्स से

काले की चाल - क्या वजीर की अनुपस्थिति में काले को जीत में मिल सकती है ?

सफ़ेद की चाल - क्या काले की राजा की स्थिति उसकी हार का कारण बनेगी ?

काले की चाल - आज सबसे ज्यादा वक्त इसी पहेली को सुलझाने में लगा विशेष ध्यान दे

सफ़ेद की चाल - काले नें जो सफ़ेद के वजीर पर आक्रमण किया है क्या वह वाकई सही है ?
अगर आपको सारे हल मिल गए तो अच्छी बात है नहीं तो इस विडियो को देखकर परिणाम देख ले

और फिर इसके बाद बारी थी आज के विषय की थी और वह था संयुक्त और अलग -2 प्यादे

सबसे पहले यह उदाहरण आपको इस विषय के प्रारम्भिक समझ देगा और यह भी पता लगेगा की जब दो प्यादो के बीच 1 घर का अंतर हो तो स्थिति कैसी होती है

तो दूसरे उदाहरण मे हमने इस बात का अध्ययन किया की क्या होगा जब प्यादे दो घर के अंतर पर हो और पांचवे खाने तक पहुँच जाये

तीसरे उदाहरण मे यह देखा की दो घर के अंतर के प्यादे अगर सिर्फ चौंथे खाने तक पहुंचे तो क्या होगा

बिना परिणाम देखे हल करने की कोशिश करे यह पहेली
अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।
अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले

पढे यह लेख आगामी 9 अप्रैल को होने वाले ऑनलाइन ब्लिट्ज़ के द्वारा भी आप सहयोग राशि भेज सकते है


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            