फीडे कैंडीडेट - 1950 से 2020 तक का सफर
15/03/2020 -विश्व शतरंज चैम्पियन चुनने की प्रक्रिया में एक बार फिर फीडे कैंडीडेट्स टूर्नामेंट का महत्व सबसे ज्यादा बढ़ चुका है और इसी कैंडीडेट्स तक पहुँचने के लिए विश्व शतरंज के महारथी फीडे विश्व कप ,फीडे ग्रां प्री , फीडे ग्रांड स्विस जैसे बड़े मुकाबलों के जरिये इसमें जगह बनाते है ,पर क्या आप जानते है इसकी शुरुआत कब से हुई । 1950 में सबसे पहले फीडे कैंडीडेट्स के पहले विजेता बने थे डेविड ब्रोंस्टाइन और इसके बाद 1985 तक यह सिलसिला चला और फिर वापस इसका आयोजन 28 वर्ष बाद 2013 में शुरू हुआ । भारत के लिए विश्वनाथन आनंद ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो इसका ना सिर्फ हिस्सा रह चुके है बल्कि इसे जीत भी चुके है । कल से शुरू हो रही फीडे कैंडीडेट्स 2020 के पहले आइये इसके इतिहास पर एक नजर डालते है ।