CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे महिला ग्रां प्री - अब हरिका के पास है अंतिम मौका

29/02/2020 -

कल से स्विट्जरलैंड के लोसेन में फीडे महिला ग्रांप्री का तीसरा पड़ाव शुरू होने जा रहा है और एक बार फिर भारत की हरिका द्रोणावल्ली इसमें भाग लेती नजर आएंगी जबकि कोनेरु हम्पी ने इस बार इसमें विश्राम लेने का फैसला किया है । हरिका की यह लगातार तीसरी ग्रां प्री होगी और एक प्रकार से उनके लिए फीडे महिला कैंडीडेट में इस प्रतियोगिताओं के जारिए से जगह बनाने का अंतिम मौका । फिलहाल हरिका के पहले दो पड़ाव के बाद कुल 120 अंक है और इस बार का विजेता बनकर ही वह अपनी संभावनाओं को जीवित रख सकती है । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

सबको पीछे छोड़ 14 वर्षीय सुलेमानली बने ऐरोफ़्लोट विजेता

28/02/2020 -

ऐरोफ़्लोट ओपन 2020 का समापन हो गया है और इस बार के संस्करण को आप शतरंज दुनिया के अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के नाम कह सकते है क्यूंकी जहां एक और शुरुआत से ही 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम नें अपने प्रदर्शन से दुनिया को हैरान किया तो अंत में जाकर अजरबैजान के वर्तमान अंडर 14 विश्व चैम्पियन अदिन सुलेमानली नें  ऐरोफ़्लोट का विजेता बनकर दुनिया को अचंभित कर दिया और वह ऐरोफ़्लोट शतरंज का खिताब जीतने वाले वह इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । दरअसल पहले स्थान के लिए चार खिलाड़ियों के बीच टाई हुआ था जिसमें काले मोहरो से सबसे ज्यादा जीत और बेहतर रेटिंग औसत के आधार पर अदिन न्ने खिताब जीत लिया । दूसरे स्थान पर कजाकिस्तान के जिनात ,तीसरे पर अजरबैजान के ही मामेदोव तो भारत के अरविंद चितांबरम चौंथे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

ऐरोफ़्लोट ओपन - अंतिम राउंड में जीत के साथ भारत सुब्रमण्यम को मिला ग्रांड मास्टर नार्म

27/02/2020 -

दोस्तों जब मैं यह खबर लिख रहा हूँ अभी भी ऐरोफ़्लोट ओपन के अंतिम राउंड के मुक़ाबले चल रहे है पर कल ही अपना ग्रांड मास्टर नार्म लगभग तय करने वाले भारत के 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम आज अंतिम राउंड मे रूस के अनुभवी ग्रांडमास्टर मेक्सिम चिगेव से मुक़ाबला खेल रहे थे और जैसा की पहले से ही तय था की उनका नार्म हार या जीत के परिणाम पर निर्भर नहीं था ,इसका असर यह हुआ की आज भी वह बेहद खतरनाक अंदाज मे खेलते नजर आए और एक बार फिर अपने से 200 अंक अधिक के ग्रांड मास्टर को पराजित करते हुए 5.5 अंक बनाकर अपने शानदार टूर्नामेंट का समापन किया है और जैसा नजर आ रहा है बहुत संभव है वह शीर्ष 10 मे जगह बना ले । पढे यह लेख । 

गुकेश बने केन्स ओपन के विजेता !2565 पहुंची रेटिंग

26/02/2020 -

पिछले वर्ष 2019 जनवरी मे दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने वाले भारत के डी गुकेश नें अब धीरे धीरे अपने अगले लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है और अपनी उपर नीचे होती रेटिंग को गति प्रदान कर दी है । 13 साल के गुकेश नें फ्रांस का प्रतिष्ठित केन्स ओपन अपने नाम कर लिया । पूरे टूर्नामेंट के समय अपराजित रहते हुए उन्होने कुल 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया साथ ही अपनी लाइव रेटिंग को 2565 पहुंचा दिया है । उम्मीद है अगर उनकी यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही निहाल और प्रग्गानंधा के बाद हम उन्हे भी 2600 का आकंडा छूते देख सकते है । पढे यह लेख 

ऐरोफ़्लोट 2020:वैभव नें टॉप सीड अर्टेमिव को हराया

25/02/2020 -

ऐरोफ़्लोट इंटरनेशनल शतरंज 2020 में अभी तक भारत के सबसे बड़े नाम भले ही कुछ कमाल नहीं दिखा पाये हो पर भारत सुब्रमण्यम ,वैभव सूरी और अर्जुन एरगासी नें कई बड़े नाम को चौंकाया है । ऐरोफ़्लोट ओपन के छठे राउंड में भारत के वैभव सूरी नें प्रतियोगिता के टॉप सीड और कुछ समय पहले तक विश्व के टॉप 10 में शामिल अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को बेहद सधे हुए अंदाज में मात देकर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया । 2700 के खिलाड़ियों के उपर आप इसे वैभव की सबसे बड़ी जीत के तौर पर भी देख सकते है । 6 राउंड की समाप्ती पर भारत के लिए वैभव समेत , भारत , अधिबन ,अर्जुन और अरविंद चितांबरम 4 अंको पर खेल रहे है । पढे यह लेख 

ऐरोफ़्लोट 2020- 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम का धमाका

23/02/2020 -

जब सारी दुनिया यह कहती है की भारत शतरंज का सुपर पावर है तो इस बात में सच्चाई भी 100 फीसदी है । भारतीय शतरंज की प्रतिभाए हर बड़े मंच में अब अपना प्रदर्शन करते हुए नजर आती है । पिछले कुछ समय में हमने प्रग्गानंधा से लेकर निहाल सरीन ,गुकेश से लेकर रौनक और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम सामने आते देखे है । अब इसी स्तर का एक और नन्हा सितारा तेजी से विश्व पटल पर उभर रहा है नाम है भारत सुब्रमण्यम । 12 साल के भारत नें दुनिया के सबसे कठिन टूर्नामेंट में से एक ऐरोफ़्लोट ओपन में पहले चार राउंड में हर राउंड में उलटफेर करते हुए तीन जीत और एक ड्रॉ  से सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । 2955 के प्रदर्शन करते हुए वह कुछ ऐसे खेल रहे है जैसे कोई परिपक्व ग्रांड मास्टर खेलता है । आइये भारत के इस नन्हें शतरंज टाइम बम के प्रदर्शन पर नजर डालते है । 

अलीरेजा बने प्राग मास्टर्स 2020 विजेता, विदित को उपविजेता के स्थान से करना पड़ा संतोष

22/02/2020 -

प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दिन दर्शक बहुत कुछ पल पल बदलते मुकाबलों और चौंकाते हुए परिणामों के गवाह बने । सबसे पहले बात करते है भारत के विदित गुजराती की जो दो राउंड के पूर्व ही खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े थे, पर पहले आठवे राउंड में वह जीती बाजी हारे और नौवे राउंड में जब सिर्फ आधा अंक खिताब के लिए चाहिए थावह  कोई अंक नहीं जोड़ सके और जान डुड़ा से हार गए । उसके बाद खिताब के अन्य दावेदारों में अंटोन अलीरेजा से जीत के करीब जाकर भी ड्रॉ ही निकाल सके और फिर हुआ विदित और अलीरेजा के बीच प्ले ऑफ के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले ,जहां एक बार फिर विदित पिछले दोनों हार का बोझ अपने उपर लिए नजर आए और जिस अलीरेजा पर उन्होने क्लासिकल में शानदार जीत दर्ज की थी उनसे प्ले ऑफ ब्लिट्ज़ में जीती बाजी हार गए । खैर मुझे लगता है इन सबके बावजूद विदित के लिए इस टूर्नामेंट नें नए रास्ते खोले है और उनके खेल में बेहतरी साफ नजर आ रही है । पेंटाला हरिकृष्णा नें भी अंतिम राउंड में डेविड नवारा को हराकर टूर्नामेंट का अच्छा समापन किया 

प्राग मास्टर्स R8: विदित की दिल तोड़ने वाली हार !

21/02/2020 - 2008 में दिल्ली में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप चल रही थी और उसमें खेल रहे 13 वर्षीय खिलाड़ी की रेटिंग 2315 हुआ करती थी और वो उस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पा रहा था ,कई बार जीती बाजी ना जीत पाने के बाद काफी परेशान हो जाया करता था और बाद में फिर अगले राउंड की तैयारियों में जुट जाया करता था ,उसी वक्त मुझे लगता था की इस लड़के में कुछ अलग बात है वह लड़का आज भारत का नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी 25 वर्षीय विदित गुजराती है और अब विश्व के टॉप 20 में शामिल होने को तैयार नजर आता है पर कल प्राग मास्टर्स में कुछ ऐसा मुक़ाबला हुआ जहां विदित पूरी तरह से जीती बाजी पहले बराबरी पर ले आए और फिर जीतने की जिद में हार गए । इस हार नें सभी को चौंका दिया और मुझे उसी जुझारू लड़के की याद आ गयी जो जीत से कम कुछ नहीं चाहता था । आइये देखेते है क्या कुछ हुआ । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R7: विदित और हरिकृष्णा नें बांटे अंक , विदित की बढ़त बरकरार

20/02/2020 -

चेक गणराज्य के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवे दौर के मुकाबले के बाद भारत के विदित गुजराती अभी भी 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और 1 अंक के अंतर की उनकी यह बढ़त उन्हे खिताब का प्रमुख दावेदार बना रही है । राउंड 7 मे विदित के सामने थे दिग्गज हमवतन खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा ऐसे मे सबकी निगाहे इस मुक़ाबले पर थी ,खैर दोनों के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । राउंड 7 का सबसे बड़ा परिणाम दिया ईरान के अलीरेजा फिरौजा नें जिन्होने टॉप सीड पोलैंड के जान डुड़ा को पराजित कर दिया । अब ऐसे मे जब सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की क्या विदित अपनी बढ़त को कायम रखते हुए खिताब जीत लेंगे । पढे यह लेख   

प्राग मास्टर्स 2020 R6: विदित की एकल बढ़त बरकरार ,आज हरिकृष्णा से होगा मुक़ाबला

19/02/2020 -

भारत के नंबर 2 खिलाड़ी विदित गुजराती नें प्राग मास्टर्स शतरंज के छठे राउंड के बाद भी अपनी एक अंक की बढ़त बरकरार रखी है । छठे राउंड मे उन्होने अपने बेहतरीन डिफेंस के परिचय देते हुए 2019 के विजेता रूस के निकिता वितुगोव से काले मोहरो से लगातार अपना तीसरा ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता मे अब तक उन्होने सफ़ेद मोहरो से तीन लगातार जीत भी दर्ज की है । खैर आज के इस मुक़ाबले के परिणाम से विदित को दशमलव के कुछ अंको के फायदा हुआ और वह लाइव विश्व रैंकिंग मे अमेरिकन दिग्गज हिकारु नाकामुरा को पीछे छोड़ते हुए विश्व मे 18वे स्थान पर पहुँच गए है । सातवे राउंड में विदित के सामने होंगे पेंटाला हरिकृष्णा और इस मुक़ाबले पर सबकी नजरे लगी होंगी । चूकीं अब सिर्फ तीन राउंड और खेले जाने है विदित का खिताब पर पडला बेहद मजबूत नजर आ रहा है । पढे यह लेख 

केर्न्स कप विजेता बनी कोनेरु हम्पी ,जीते 45000 डॉलर,3.5 साल बाद बनी विश्व नंबर 2

18/02/2020 -

भारत की बेटी कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर देश को गौरान्वित किया है । क्रेन्स कप इंटरनेशनल शतरंज जिसे विश्व महिला शतरंज का अब तक सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना गया है उसे जीतकर कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है ,इस बात के मायने और भी बढ़ जाते है जब उपविजेता का खिताब मौजूदा विश्व चैम्पियन नें जीता हो पिछले साल सितंबर में भी जू वेंजून को पीछे छोड़कर कोनेरु नें फीडे ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया था । पिछले ही साल दिसंबर में या यू कहे की दो माह पूर्व ही उन्होने विश्व रैपिड का खिताब अपने नाम किया था । खैर इस परिणाम से एक और खुशखबरी मिली की वह वापस विश्व नंबर 2 बन गयी है । अगस्त 2016 के बाद तकरीबन 3.5 साल बाद हम्पी नें एक बार फिर यह स्थान हासिल किया है और खास तौर हू ईफ़ान की महिला शतरंज से दूरी के चलते यह स्थान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R5 - विदित नें अलीरेजा को एकतरफा दी मात ,पहली बार विश्व टॉप 20 में बनाई जगह

17/02/2020 -

प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के नंबर 2 खिलाड़ी विदित गुजराती वाकई अपने आपको बेहतर साबित करने में जीतोड़ मेहनत करते नजर आ रहे है और अब तक के प्रदर्शन से उन्होने दिखा दिया है की अब वह विश्व शतरंज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए बेकरार है । विदित नें प्राग मास्टर्स शतरंज के पांचवे मुक़ाबले में तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया है । बड़ी बात यह रही की उन्होने पांचवे राउंड में ईरान के बेहद प्रतिभाशाली और विश्व शतरंज की नयी सनसनी माने जा रहे अलीरेजा फिरौजा को बेहद ही एकतरफा अंदाज में पराजित किया । इस जीत से विदित अपनी रेटिंग में और अधिक इजाफा करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में पहली बार 19 वे स्थान पर पहुँच गए है और बड़ी बात यह की अब विश्वनाथन आनंद और विदित में सिर्फ तीन स्थान और 19 रेटिंग अंको का अंतर है । उम्मीद है विदित की यह विजयी रफ्तार जारी रहेगी । पढे यह लेख 

केर्न्स कप 2020 - हम्पी फिर जीती खिताब के करीब ,वेंजून की युवा यिप से सनसनीखेज हार

16/02/2020 -

अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में चल रहे केर्न्स कप अब अपने अंतिम और निर्णायक पड़ाव पर पहुँच गया है और भारत के अच्छी खबर यह है की बहुत संभव है की भारत की कोनेरु हम्पी इस खिताब को अपने नाम कर ले । राउंड 8 में कोनेरु हम्पी की उम्मीद के अनुसार गुनिना पर शानदार जीत के साथ साथ जू वेंजून की युवा यिप करिसा के सामने अप्रत्याशित हार ने हम्पी को खिताब के बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया है और अगर अंतिम राउंड में वह हरिका से ड्रॉ भी खेलती है तो खिताब उनके पास आना तय नजर आ रहा है । इस जीत से अब तह भी तय हो गया है की हम्पी विश्व नंबर 2 पर पहुँच जाएगी और अब फिलहाल इस प्रतियोगिता में जू वेंजून उन्हे पीछे नहीं छोड़ सकती है । अंतिम दिन सबकी नजरे हम्पी -हरिका के मुक़ाबले के अलावा कोस्टेनियुक - वेंजून के मुक़ाबले पर भी होंगी क्यूंकी विजेता का निर्णय इन दोनों मुकाबलो के परिणाम ही करेंगे । पढे यह लेख 

क्रेन्स कप 2020 अंतिम पड़ाव पर - क्या हम्पी जीतेंगी खिताब ?अंतिम दो राउंड पर लगी नजरे

15/02/2020 -

विश्व महिला शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मे से एक बन चुका सेंट लुईस अमेरिका में हो रहा क्रेन्स कप इंटरनेशनल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है और शुरुआत से ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रही मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी 7 राउंड के बाद 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । दोनों आपस में मुक़ाबले खेल चुकी है ऐसे में उनके बचे हुए दो मुकाबलों का प्रदर्शन विजेता तय कर सकता है । सातवे राउंड में दोनों खिलाड़ियों नें ड्रॉ खेला । हालांकि सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनिऊक ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और उक्रेन की मारिया मुजयचूक 4 अंको पर है ऐसे में इनमें से भी कोई विजेता के तौर पर सामने आ सकता है । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R3 - मारकुस पर जीत से विदित निकले सबसे आगे,पहुंचे आनंद के और करीब

15/02/2020 -

प्राग मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के विदित गुजराती तीसरे राउंड में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त पर पहुँच गए है । औस्ट्रिया के शीर्ष खिलाड़ी मारकुस रागर को मात देते हुए विदित अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ लाइव रेटिंग 2732 पर पहुँच गए है और इस जीत का असर यह भी है की 2956 रेटिंग प्रदर्शन के साथ वह विश्व टॉप 20 के अंदर जाने के भी करीब जा पहुंचे है । वही दूसरी और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को ईरान के अलीरेजा फिरौजा के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है । वही मेजबान चेक गणराज्य के प्रमुख सितारे डेविड नवारा को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा । 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में अभी 6 और राउंड खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख साथ ही देखे विदित के मैच का विडियो विश्लेषण । 

Contact Us