![](https://cbin.b-cdn.net/img/RI/Richard%20Rapport%20%282%29_JYB58_1024x768.jpeg?size=256)
सुपरबेट क्लासिक - रिचर्ड की भारी भूल से मकसीम का हुआ खेल!
13/05/2022 -भले ही दर्शक ग्रांड चैस टूर में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की कमी महसूस कर रहे है पर सुपरबेट क्लासिकल शतरंज में मसाले की कोई कमी नहीं है और हर दिन कोई ना कोई ऐसा मुक़ाबला हो रहा है है जिसका परिणाम बहुत ही चौकाने वाला होता है । छठे राउंड में अरोनियन के खिलाफ मकसीम से अचानक हुई बड़ी भूल नें खेल खत्म कर दिया था तो सातवे राउंड में मकसीम के खिलाफ रिचर्ड रापोर्ट कुछ इसी अंदाज में मुक़ाबला हार गए । सातवे राउंड में ममेद्यारोव और अलीरेजा ने भी प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा । अब जबकि सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की विजेता कौन बंता है ,फिलहाल अभी भी अरोनियन और वेसली सो सबसे आगे बने हुए है । पढे यह लेख