FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील रैपिड में भारत का जलवा , निहाल विजेता , अर्जुन उपविजेता ,विदित को मिला तीसरा स्थान

by Niklesh Jain - 02/12/2022

भारत में होने वाले सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टाटा स्टील रैपिड का खिताब भारत के युवा ग्रांडमास्टर निहाल सरीन नें जीत लिया । निहाल नें दूसरे दिन की अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए सातवे और आठवे राउंड में क्रमशः अजरबैजान के ममेद्यारोव और ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया हालांकि उन्हे अंतिम राउंड में हमवतन अर्जुन एरिगासी से हार का सामना करना पड़ा पर तब तक वह विजेता बनने के लिए जरूरी 6.5 अंक बना चुके थे ,अर्जुन 6 अंक बनाकर उपविजेता रहे वही भारत के विदित गुजराती 5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार शीर्ष तीनों स्थान पर भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे है । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के हिकारु नाकामुरा चौंथे, भारत के डी गुकेश पांचवें,ममेद्यारोव छठे ,उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक सातवे , ईरान के परहम आठवे ,यूएसए के वेसली सो नौवे और भारत के सेथुरमन दसवें स्थान पर रहे । 📸 Lennart Ootes



टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज़ –निहाल नें जीता रैपिड का खिताब अर्जुन उपविजेता

कोलकाता ,भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट टाटा स्टील शतरंज के चौंथे संस्करण में भारत के युवा खिलाड़ियों नें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने एक बार फिर भारत का डंका बजा दिया है ।

ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें तीसरे दिन अपने एक अंक की बढ़त को लगातार दो मुकाबलों मे

अजरबैजान के ममेद्यारोव और

ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही 6.5 अंक बनांकर खिताब जीत लिया

देखे निहाल की नाकामुरा पर जीत का विडियो विश्लेषण 

हालांकि उनके विजयरथ को आखिरी राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी नें रोक लिया और उन्होने निहाल को पराजित करते हुए 6 अंको के साथ उपविजेता का स्थान हासिल कर लिया

अर्जुन के लिए नाकामुरा पर जीत भी सबसे खास रही ।

भारत के विदित गुजराती बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 Krtg+/-
11
GMNihal Sarin26166,5026,00532055,4
29
GMErigaisi Arjun26286028,50422042,4
33
GMVidit Santosh Gujrathi26624,52,519,2511203,2
410
GMNakamura Hikaru27894,5218,253120-30,4
54
GMGukesh D26324,5218,00312011
67
GMMamedyarov Shakhriyar27474,5217,003220-19,8
72
GMAbdusattorov Nodirbek26764,51,518,003120-0,8
88
GMMaghsoodloo Parham26564115,752120-5,4
96
GMSo Wesley27844018,502120-39,2
105
GMSethuraman S.P.25452010,251120-16,4

जबकि पूर्व विजेता यूएसए के हिकारु नाकामुरा चौंथे ,भारत के गुकेश डी पांचवे ,ममेद्यारोव छठे तो उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव सातवे स्थान पर रहे ।

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us