
आनंद से जीते गेलफंड, बने लियॉन मास्टर्स विजेता
12/07/2022 -जैसा की पिछले लेख में आपने पढ़ा था की 10 वर्ष पहले विश्वनाथन आनंद नें विश्व चैंपियनशिप के रैपिड टाईब्रेक में बोरिस गेलगंड को पराजित करते हुए अपना पाँचवाँ विश्व खिताब जीता था और लगभग साल बाद दोनों कुछ इसी तरह लियॉन मास्टर्स का फाइनल खेल रहे थे ,अब खबर यह है की इस बार बाजी बोरिस नें मारी है , आनंद से उम्र में दो साल बड़े गेलफंड नें रैपिड मुकाबलों में बाजी 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद दोनों ब्लिट्ज़ टाईब्रेक अपने नाम करते हुए 35वें लियॉन मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया । आपको बता दे की आने वाले शतरंज ओलंपियाड में एक और जहां आनंद टीम के मेंटर है तो बोरिस टीम के साथ एक ट्रेनर के तौर पर जुड़े हुए है । पढे यह लेख