![](https://cbin.b-cdn.net/img/AN/Anand%20with%20King_RPPDZ_1024x725.jpeg?size=256)
नॉर्वे शतरंज - आनंद के साथ अब कार्लसन भी सयुंक्त बढ़त पर
04/06/2022 -नॉर्वे में चल रहा प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज का चौंथा राउंड शुक्रवार को खेला गया और इस राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान देश के मेगनस कार्लसन नें लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए भारत के विश्वनाथन आनंद के साथ सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया है । चौंथे राउंड में आनंद नें वेसली सो से क्लासिकल बाजी ड्रॉ खेली पर टाईब्रेक में वेसली नें बाजी मारी और नियानुसार वेसली को 1.5 तो आनंद को 1 अंक मिला पर बढ़त बनाए रखने के लिए इतना काफी था । अब एक दिन के विश्राम के बाद आनंद के सामने मेगनस कार्लसन होंगे जो नॉर्वे ब्लिट्ज़ में आनंद के हाथो मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे तो आनंद कार्लसन को एक बार फिर मात देने की कोशिश करेंगे । पढे यह लेख