
सुपरबेट रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद रहे उपविजेता ,डूड़ा विजेता
24/05/2022 -चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ओवरऑल उपविजेता के स्थान पर रहे जबकि अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड के यान डूड़ा नें विजेता का स्थान हासिल किया । रैपिड के विजेता बनने के बाद विश्वनाथन आनंद के लिए ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले चुनौतीपूर्ण रहे और कई जीती बाज़ियाँ अंतिम समय में उनके हाथ से निकल गयी ,बावजूद इसके उन्होने अंतिम चार राउंड में 2 ड्रॉ और 2 जीत से शानदार वापसी करते हुए लेवोन अरोनियन के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया । आपको बता दे की डूड़ा और आनंद दोनों को ग्रांड चैस टूर के इस मुक़ाबले के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गयी थी । पढे यह लेख