FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील ब्लिट्ज : पहले दिन चला अर्जुन का पराक्रम

by Niklesh Jain - 03/12/2022

इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टाटा स्टील रैपिड के समापन के बाद अब ब्लिट्ज़ का पहला दिन भी भारत के नाम रहा और भारत के युवा ग्रांडमास्टर अर्जुन एरिगासी नें नौ राउंड के बाद 6.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त बना ली है और अब अंतिम दिन इस बढ़त को बनाए रखते हुए उनके पास खिताब जीत इतिहास रचने का मौका होगा । अर्जुन नें पहले दिन यूएसए के टॉप सीड हिकारु नाकामुरा ,ईरान के परहम मघसूदलू और भारत के प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश को पराजित किया , भारत के विदित गुजराती भी शानदार रहे और उन्होने अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव को पराजित करते हुए उन्हे 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया और खुद विदित 5.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । महिला वर्ग में उक्रेन की मारिया मुजयचूक 8 अंक बनाकर पहले तो भारत की वैशाली आर 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि भारत की हरिका द्रोणावल्ली और उक्रेन की एना मुजयचूक 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है । पढे यह लेख  📸 Lennart Ootes



टाटा स्टील ब्लिट्ज़ शतरंज – भारत के अर्जुन एरिगासी एकल बढ़त पर

कोलकाता । टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में पहले दिन के खेल के बाद भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें शानदार खेल दिखाते हुए आज खेले गए नौ राउंड मे 6.5 अंक बनाकर एकल बढ़त कायम कर ली है ।

अर्जुन नें शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट में आज विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा पर सबसे खास जीत हासिल की ,इसके अलावा उन्होने उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , हमवतन प्रज्ञानंदा ,डी गुकेश और ईरान के परहाम मघसूदलू को भी पराजित किया ।

पहले दिन विदित का खेल भी शानदार रहा और अंतिम राउंड मे उन्होने सबसे आगे चल रहे

ममेद्यारोव पर बड़ी जीत हासिल की तो इसके पहले निहाल सरीन ,अब्दुसत्तारोव , गुकेश को भी पराजित किया 

निहाल और प्रज्ञानन्दा के बीच निहाल नें बाजी मारी 

गुकेश शुरुआत से मुश्किल में नजर आ रहे थे पर फिर अब्दुसत्तारोव, प्रज्ञानन्दा और नाकामुरा पर उन्होने कमाल की जीत दर्ज की 

टॉप सीड नाकामुरा फिर से लय में नजर नहीं आए अब दूसरे दिन उन पर सबकी नजरे रहेंगी 

10 खिलाड़ियों के बीच यह स्पर्धा डबल राउंड रॉबिन के आधार पर खेली जा रही है और अंतिम दिन नौ और राउंड खेले जाएँगे । पहले दिन के खेल के बाद अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव 6 अंक बनाकर दूसरे , भारत के विदित गुजराती 5.5 अंक बनाकर तीसरे बनाकर खेल रहे है , अन्य खिलाड़ियों में भारत के निहाल सरीन और यूएसए के हिकारु नाकामुरा 5 अंक , परहम मघसूदलू , गुकेश डी और प्रज्ञानंदा 4 अंक , यूएसए के वेसली सो 3 अंक और अब्दुसत्तारोव 2 अंक बनाकर खेल रहे है ।

महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली नें पहले दिन शानदार खेल दिखाया पर फिलहाल उक्रेन की मारिया मुजयचूक 8 अंक बनाकर पहले

तो वैशाली 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रही है

जबकि भारत की हरिका द्रोणावल्ली

और उक्रेन की एना मुजयचूक 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है ।

Rank after Round 9

Rk.SNo NameRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
12
GMMuzychuk Mariya24278031,0072
24
IMVaishali Rameshbabu23617026,5063
31
GMMuzychuk Anna24605124,0042
47
GMHarika Dronavalli24075019,0032
510
GMKoneru Humpy24744,5016,2533
66
GMUshenina Anna23954113,5022
73
WIMSavitha Shri B23114012,5042
85
IMKiolbasa Oliwia2279309,0021
99
IMKulkarni Bhakti22092,5010,2510
108
GMDzagnidze Nana2416208,5000

 

 




Contact Us