![](https://cbin.b-cdn.net/img/WE/Wesley_8K1Q3_1024x766.jpeg?size=256)
वेसली सो बने पेरिस रैपिड शतरंज के विजेता
21/06/2021 -यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो का ऑनलाइन शतरंज के शानदार खेल और लय का असर अब ऑन द बोर्ड भी नजर आने लगा है । वेसली सो नें फ्रांस की राजधानी पेरिस मे चल रहे पेरिस रैपिड और ब्लीट्ज़ मे अच्छा खेल दिखाते हुए रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है । उन्होने कुल खेले 9 राउंड मे 6 ड्रॉ और 3 जीत से अविजित 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया साथ ही महत्वपूर्ण 12 जीसीटी अंक हासिल करते हुए बढ़त बना ली है । वेसली की जीत मे सातवे और आठवे राउंड की बड़ी भूमिका रही इनमें क्रमशः फबियानों करूआना और मकसीम लागरेव पर जीत नें उन्हे विजेता बनाया और अब अगर ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे भी उनकी यह बढ़त बरकरार रही तो वह सयुंक्त खिताब भी हासिल कर सकते है । पढे यह लेख