कार्लसन और विश्व खिताब में अब एक अंक का फासला
दुबई में चल रही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दसवें राउंड में पिछले कुछ राउंड से चला आ रहा जीत हार का दौर थम गया और एक आसान ड्रॉ के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने लगातार पांचवें विश्व खिताब से बस एक अंक दूर रह गए है जो काफी हद तक संभव नजर आ रहा है । चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी नें दसवें राउंड में फूँक फूँक का चाले चलते हुए जीतने की कोई इच्छा नहीं दिखाई और वह ड्रॉ से ही संतुष्ट नजर आए और अब उनके सामने अगले चाल मैच में कम से कम 3.5 अंक बनाने की आसाधारण लग रही चुनौती है और अगले दो मैच में परिणाम आना निश्चित नजर आ रहा है । पढे यह लेख


विश्व शतरंज चैंपियनशिप - मेगनस कार्लसन पांचवें विश्व खिताब के करीब
फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उनके चैलेंजर रूस के यान नेपोमिन्सी के बीच दसवें राउंड का मुक़ाबला बराबरी पर समाप्त हुआ और इसके साथ ही कार्लसन और उनके पांचवें विश्व के बीच सिर्फ एक अंक की दूरी रही गयी है और ऐसे मे जब चार और मुक़ाबले खेले जाने बाकी है यह ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा है ।

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मेगनस कार्लसन नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और नेपोमिन्सी नें एक बार फिर पेट्रोव डिफेंस खेलकर जबाब दिया और पिछले तीन मुक़ाबले के विपरीत इस मुक़ाबले मे नेपो ज्यादा रक्षात्मक नजर आए । लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच जब बोर्ड पर दोनों ओर से 4 प्यादे और 1 घोडा बाकी था तब 41 चालों मे बाजी बराबर पर समाप्त हुई

इस परिणाम के बाद 14 राउंड की इस विश्व चैंपियनशिप मे 10 राउंड के बाद ही कार्लसन जीत के जरूरी 7.5 अंको से सिर्फ एक अंक दूर 6.5 अंको पर पहुँच गए जबकि नेपोमिन्सी के खाते मे सिर्फ 3.5 अंक है । ऐसे मे उम्मीद जताई जा रही है की विश्व चैंपियनशिप अगले एक या दो मैच मे समाप्त हो सकती है ।
राउंड 10 के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            