![](https://cbin.b-cdn.net/img/AN/anand%20in%20CGCT_2VCX4_800x700.jpeg?size=256)
क्रोसिया जीसीटी - आनंद की वापसी पर सबकी नजरे
06/07/2021 -विश्वनाथन आनंद भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं है , उनका खेलना , उनके मैच का परिणाम चाहे वो जीत हो हार हो या फिर ड्रॉ ,हमारे लिए ठीक वैसे ही हृदय की धड़कने बढ़ाने का काम करता है जैसे की क्रिकेट मे सचिन तेंदुलकर नें दशको तक किया । कोविड के चलते लंबे समय से वह असल शतरंज से दूर थे पर अब पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद मार्च 2020 के बाद से एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज मे वापसी करने जा रहे है । आनंद क्रोशिया की राजधानी जाग्रेब मे ग्रांड चैस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेलते नजर आएंगे । आनंद के अलावा प्रतियोगिता मे दुनिया के 10 और दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे , 7 जुलाई से 9 जुलाई तक रैपिड तो 10 और 11 जुलाई को ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले जाएँगे । खैर सबकी नजरे रहेंगी जब आनंद के सामने होंगे उनके पुराने प्रतिद्वंदी गैरी कास्पारोव ! पढे यह लेख