सनवे सिट्जस R2 : मैरी और सौम्या ने किया उलटफेर
15/12/2021 -स्पेन के सिट्जस में चल रहे सनवे इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का दूसरे दिन भारत के महिला खिलाड़ियों के कारनामे से गुलजार रहा , भारत की महिला ग्रांड मास्टर मैरी गोम्स और इंटरनेशनल मास्टर सौम्या स्वामीनाथन नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया । मैरी गोम्स नें 13 वे वरीय फ्रांस के ग्रांड मास्टर मैथ्यू कोरनेटो को पराजित कर टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया वैसे आपको बता दे की इसी सिट्जस में कुछ समय पहले उन्होने भारत को विश्व महिला टीम का पदक जीतने में योगदान दिया था । दिन की दूसरी बड़ी जीत हासिल की सौम्या स्वामीनाथन नें उन्होने 15वे वरीय ब्राज़ील के शीर्ष खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर फेयर को पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की । पढे यह लेख