![](https://cbin.b-cdn.net/img/IN/Iniyan_5_DR4A2_1324x883.jpeg?size=256)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/IN/Iniyan_5_DR4A2_1324x883.jpeg?size=256)
ChessBase 18 and Mega 2025 are here
ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.
![](https://cbin.b-cdn.net/img/HU/Humpy%20Koneru_JXY2Z_799x551.jpeg?size=256)
2022 फीडे कैंडीडेट में कोनेरु हम्पी को मिला प्रवेश
03/06/2021 -जब 2019 में भारत की भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें विश्व रैपिड चैम्पियन बनी थी तो विश्व खिताब जीतने का उनका एक सपना तो पूरा हुआ था पर कंही न कंही ना सिर्फ कोनेरु खुद बल्कि हर एक शतरंज प्रेमी उन्हे विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनते हुए देखना चाहता है , इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कोनेरु हम्पी अब 2022 फीडे महिला कैंडीडेट मे जगह बनाने में कामयाब रही है । हम्पी को यह स्थान फीडे महिला ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहने की बजह से मिला है । अब तक रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना , भारत की कोनेरु हम्पी और रूस की लागनों काटेरयना का नाम अब तक 2022 फीडे कैंडीडेट के लिए जगह बना चुकी है । देखना होगा की क्या बचे हुए 5 नाम में भारत की हरिका द्रोणावल्ली भी शामिल हो पाएगी ?
![](https://cbin.b-cdn.net/img/VA/Vaishali_SF0HJ_1324x883.jpeg?size=256)
वैशाली नें जीता दूसरा फीडे स्पीड चैस क्वालिफायर
02/06/2021 -भारत की तेजी से उभरती महिला खिलाड़ी और भविष्य की बड़ी उम्मीद आर वैशाली नें एक बार फिर फटाफट शतरंज मे अपनी क्षमता को साबित किया है , उन्होने पिछले वर्ष के फीडे स्पीड शतरंज के अपने बेहतरीन प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए 2021 के फीडे महिला स्पीड के मुख्य चरण मे जगह बना ली है । दूसरे क्वालिफायर टूर्नामेंट मे वैशाली नें रूस की पोलिना शुवालोवा को टाईब्रेक मे 2-1 से पराजित करते हुए खिताब तो जीता ही साथ अब वह ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के साथ स्पीड चैस मुख्य चरण मे जगह बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गयी है । 66000 डॉलर पुरूष्कार राशि वाला मुख्य चरण 10 से 3 जुलाई के दौरान 16 खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/CA/Carlsen-Magnus_NREXN_800x609.jpeg?size=256)
रोमांचक फाइनल में कार्लसन बने क्रिप्टो कप विजेता
01/06/2021 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर यह साबित किया की जीत उनके लिए कितने मायने रखती है । एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप के फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने वेसली सो को सांसरोधक मुक़ाबले मे 4-3 से पराजित करते हुए लगातार दूसरी बार चैम्पियन चैस टूर का खिताब अपने नाम कर लिया । वेसली सो के खिलाफ दो फाइनल हार चुके मेगनस नें इस बार खिताब तो जीता पर यह भी उनके लिए आसानी से नहीं आया । रैपिड मुक़ाबले मे एक बार फिर परिणाम नहीं निकला और टाईब्रेक से विजेता का निर्णय हुआ , ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के पहले मैच मे कार्लसन वेसली से हार गए और लगा तीसरी बार वेसली खिताब जीत जाएँगे पर कार्लसन नें इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पहले ब्लिट्ज़ जीत स्कोर बराबर किया और फिर उसके बाद अरमागोदेन मुक़ाबला जीत आखिरकार वेसली को फाइनल मे हराकर एक बार फिर अपना वर्चस्व स्थापित किया । देखे विडियो पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/HA/Harika%202_R9KZS_1000x679.jpeg?size=256)
हरिका नें जीता पहला महिला स्पीड चैस क्वालिफायर
30/05/2021 -भारत की नंबर दो और विश्व नंबर 10 महिला शतरंज खिलाड़ी द्रोणावल्ली हरिका नें फीडे महिला स्पीड शतरंज के पहले क्वालिफायर का खिताब जीतकर अब स्पीड चैस के मुख्य टूर्नामेंट में अपनी जगह तय कर ली है । उनसे पहले भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को पहले ही टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश दिया गया है । 105 खिलाड़ियों नें सबसे पहले 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में स्विस सिस्टम पर 5 मिनट +1 सेकंड के मुक़ाबले खेले और फिर उसके बाद 8 शीर्ष खिलाड़ियों को प्ले ऑफ में जगह मिली , हरिका 9 राउंड के बाद 6 जीत 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर रही थी पर प्ले ऑफ में पहले भारत की वन्तिका अग्रवाल ,फिर कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबाएवा और फाइनल मुक़ाबले मे वियतनाम की ले ताओ गुएन फाम को मात देते हुए क्वालिफायर अपने नाम कर लिया । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/SO/So-carlsen_R7C8W_760x422.jpeg?size=256)
तीसरी बार होगा कार्लसन - वेसली के बीच फाइनल
30/05/2021 -चैम्पियन चैस टूर के छठे पड़ाव और अब तक के सबसे मजबूत ऑनलाइन टूर्नामेंट कहे जाने वाले क्रिप्टो कप का फाइनल मुक़ाबला एक बार फिर सभी के लिए बेहद खास बन गया है क्यूंकी नवंबर से शुरू हुए इस टूर मे यह तीसरा मौका है जब कार्लसन और वेसली सो दोनों खिलाड़ी फाइनल मे टकरा रहे है , बड़ी बात यह है की आमतौर पर फाइनल जीतने वाले कार्लसन इन दोनों ही मौको पर वेसली सो के हाथो पराजित हुए है । कल खेले गए सेमी फाइनल मुक़ाबले के दूसरे दिन कार्लसन नें तैमूर रद्जाबोव को 3-1 से मात दी तो वेसली सो नें जीत के लिए आवश्यक 2 अंक नेपोमनियची के खिलाफ आसानी से बना लिए । अब देखना होगा की क्या कार्लसन इस बार वेसली के खिलाफ हिसाब बराबर करने की ओर बढ़ेंगे । देखे विडियो और पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/TE/Teimour-Radjabov_H52B6_640x426.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप SF - कार्लसन को हरा तैमूर नें बढ़ाया रोमांच
29/05/2021 -3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मे जगह बनाने की जंग शुरू हो गयी है और बेस्ट ऑफ टू सेमी फाइनल के पहले दिन खेले गए मुकाबलों मे जोरदार रोमांच देखने को मिला । कार्लसन - रद्जाबोव और वेसली - नेपोंनियची के बीच पहले दिन के दो रैपिड ड्रॉ हो गए पर तीसरे मैच से कहानी बदली । सबसे पहले मेगनस कार्लसन नें रद्जाबोव को हराते हुए बढ़त कायम कर ली , इसी दौरान नेपोमनियची वेसली का मुफ्त मे मिल रहा घोडा मारने से चूक गए और मुक़ाबला ड्रॉ हो गया ,चौंथे राउंड मे रद्जाबोंव नें बेहतरीन वापसी करते हुए कार्लसन को हराकर स्कोर बराबर कर दिया तो नेपो पूरी तरह ड्रॉ हो चुकी बाजी हार गए । अब आज देखना होगा कौन फाइनल मे जगह बना पाता है । देखे विडियो और पढे लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/CA/carlsen_vs_radjabov_1D868_600x427.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप SF - कार्लसन अब रद्जाबोव से टकराएँगे
28/05/2021 -एफ़टीएक्स क्रिप्टो शतरंज के क्वाटर फाइनल मुकाबलों मे जोरदार संघर्ष के बाद विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन , रूस के इयान इयान नेपोंनियची , अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और यूएसए के वेसली सो अंतिम चार मतलब सेमी फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रहे है । मेगनस कार्लसन और हिकारु नाकामुरा के बीच जोरदार संघर्ष हुआ और दूसरे दिन भी रैपिड मुकाबलो के बाद परिणाम नहीं निकाल सका पर टाईब्रेक में कार्लसन बाजी अपने नाम करने में कामयाब रहे , इसी अंदाज में नेपोंनियची नें करूआना को टाईब्रेक में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । पहले दिन जीत दर्ज करने वाले वेसली सो नें मकसीम लागरेव को तो तैमूर रद्जाबोव नें अनीश गिरि को दूसरे दिन वापसी का कोई मौका नहीं दिया और अंतिम चार में जगह बना ली । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/CA/carlsen-nakamura_YP7E1_1019x597.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप QF - कार्लसन - नाकामुरा में जोरदार टक्कर
27/05/2021 -क्रिप्टो कप शतरंज क्वाटर फाइनल के पहले दिन कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और सबसे ज्यादा कडा मुक़ाबला हुआ मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और विश्व के नंबर एक ब्लिट्ज़ खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा के बीच , दोनों के बीच खेले गए चारों मुक़ाबले परिणाम लेकर आए , नाकामुरा नें दो बार एक अंक की बढ़त बनाई और जिसे दोनों ही बार कार्लसन ने वापसी करते हुए बराबर कर दिया और दोनों के बीच पहले दिन का स्कोर 2-2 पर खत्म हुआ , अब देखना होगा दूसरे दिन ऊंट किस करवट बैठता है , अन्य मुकाबलों में नेपोंनियची की बढ़त को करूआना नें अंतिम राउंड जीतकर 2-2 कर दिया जबकि वेसली सो नें मकसीम लागरेव को तो रद्जाबोव नें अनीश गिरि को मात देते हुए पहला दिन अपने नाम किया । पढे लेख और देखे विडियो
![](https://cbin.b-cdn.net/img/FA/Fabiano%20Caruana%202_8A5JF_1000x667.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप D3 - करूआना रहे ग्रुप चरण के विजेता
26/05/2021 -एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के तीसरे दिन ग्रुप चरण के अंतिम 5 और मुक़ाबले खेले गए और कई रोमांचक मुकाबलों के बाद आठ खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । यूएसए के शीर्ष खिलाड़ी फबियानों करूआना नें अपना शानदार खेल जारी रखते हुए नंबर 1 की स्थिति के साथ क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया । अनीश गिरि नें तीसरे दिन बेहतर खेल दिखाया और दूसरे स्थान पर आने मे कामयाब रहे , अब क्वाटर फाइनल मे फबियानों करूआना से इयान नेपोंनियची ,वेसली सो से मकसीम लागरेव , हिकारु नाकामुरा से मेगनस कार्लसन , और तैमूर रद्जाबोव से अनीश गिरि मुक़ाबला खेलेंगे । क्वाटर फाइनल मुक़ाबले बेस्ट ऑफ टू के आधार पर दो दिन खेले जाएँगे , हर दिन कुल चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/FA/fabiano%20caruana_6D9KJ_800x505.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप D2 - फबियानों करूआना के नाम रहा दिन
25/05/2021 -एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के दूसरे दिन कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और खासतौर पर अंतिम राउंड के परिणाम नें काफी कुछ बदल दिया सबसे आगे चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि को यूएसए के फबियानों करूआना के हाथो मिली हार नें अंक तालिका मे उन्हे चौंथे स्थान पर पहुंचा दिया तो वापसी करते नजर आ रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को लेवोन आरोनियन के हाथो मिली हार नें उन्हे नौवे स्थान पर पहुंचा दिया । फबियानों करूआना ,तैमूर रद्जावोब और हिकारु नाकामुरा फिलहाल 6.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है। अब देखना यह है की तीसरे और अंतिम दिन कौन ग्रुप चरण मे शीर्ष पर रहेगा और कौन प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/AN/Anish%20Giri%20_AHJ5N_1000x704.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप D1: अनीश गिरि नें बनाई एकल बढ़त
24/05/2021 -एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज के पहले दिन सबसे ज्यादा चर्चित मुक़ाबला था मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और कुछ दिनो पूर्व उनके चैलेंजर बने रूस के इयान नेपोंनियची के बीच और मैच वाकई बेहद रोमांचक रहा । परिणाम भले ही ड्रॉ रहा पर मैच मे दोनों खिलाड़ियों नें गलतियाँ की और अंत मे कार्लसन जीत के करीब जाकर चूक गए । वैसे दिन नाम रहा नीदरलैंड के अनीश गिरि के नाम जिनका ऑनलाइन शतरंज मे शानदार खेल जारी है और पहले पाँच राउंड के बाद वह शीर्ष पर चल रहे है । दूसरे दिन सबसे पहले छठे ही राउंड मे आज कार्लसन और अनीश गिरि का मुक़ाबला भी महत्वपूर्ण रहेगा । देखे विडियो और पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/KA/Kashlinskaya-Gunina_GH2V8_1000x765.jpeg?size=256)
फीडे जिब्राल्टर महिला ग्रां प्री R1 - 3 जीत से हुआ आरंभ
23/05/2021 -आखिकर फीडे कैंडीडेट के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के साथ विश्व शतरंज संघ अब महिला फीडे कैंडीडेट के चयन मे आगे बढ़ चुका है और ऑन द बोर्ड शतरंज मे एक और आधिकारिक टूर्नामेंट आरंभ हो गया है । चूकी यह महिला ग्रां प्री सीरीज का चौंथा और आखिरी टूर्नामेंट है तो इसके साथ ही यह तय हो जाने वाला है की कौन सी दो महिला खिलाड़ी के इसके जरिये कैंडीडेट मे जगह बनाएँगी । पहले दिन खेले गए 6 मुकाबलों मे आधे के परिणाम आए तो आधे मुक़ाबले ड्रॉ रहे । कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,रूस की गुनिना वालेंटीना और जर्मनी की एलिज़ाबेथ पहले दिन विजेता बनकर शुरुआत करने मे कामयाब रही । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/NE/Nepo-Carlsen_4G1AY_1600x915.jpeg?size=256)
क्रिप्टो कप : कार्लसन और नेपो की टक्कर पर है नजर
22/05/2021 -कल से शुरू हो रहे क्रिप्टो कप शतरंज मे दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों समेत कुल 16 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है पर सबकी नजरे लगी हुई विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके ताज को चुनौती देने जा रहे इयान नेपोंनियची के मुक़ाबले मे । नेपोंनियची के फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट जीतने के बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे , ऐसे मे देखना है की अब दोनों का खेल के प्रति नजरिया और ओपनिंग का चुनाव कैसा रहेगा , साथ ही एक दूसरे के खिलाफ दोनों ही एक मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश तो करेंगे ही । पढे यह लेख
![](https://cbin.b-cdn.net/img/KO/Koneru-Emelianova-PH_ND00T_1600x1067.jpeg?size=256)
गिब्राल्टर महिला ग्रां प्री - हम्पी नहीं आएंगी नजर
21/05/2021 -फीडे महिला ग्रां प्री का अंतिम चरण कल से जिब्राल्टर में होने जा रहा है और पिछले माह तक इसमें शामिल कोनेरु हम्पी कोविड की मौजूदा परिस्थियों में टूर्नामेंट में अपना नाम वापस ले चुकी है । महिला ग्रां प्री के अब तक हुए टूर्नामेंट के बाद मात्र दो टूर्नामेंट ही खेलकर कोनेरु 293 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है और चूकी अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना पहले से ही फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित है कोनेरु ग्रां प्री से फीडे कैंडीडेट में पहुँच सकती है पर इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने से जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और रूस की लागनों काटेरयना टूर्नामेंट जीतकर हम्पी को पीछे कर सकती है ,पर अच्छी बात यह है की अगर हम्पी ग्रां प्री से चयनित नहीं भी हो पाती है तो उनका फीडे रेटिंग के आधार पर कैंडीडेट में होना तय नजर आता है । 12 महिला खिलाड़ी कल से हर दिन 11 राउंड के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में डैम लगाती नजर आएंगी । पढे यह लेख