CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे महिला ग्रांड स्विस R9 : जीत से जगाई हरिका नें उम्मीद

06/11/2021 -

फीडे महिला ग्रांड स्विस शतरंज 2021 का रास्ता सीधे फीडे कैंडीडेट को जाता है और वहाँ जाने के लिए शीर्ष 2 स्थानो पर आना जरूरी है और अगर हम बात करे भारत की उम्मीद की तो वह आकर रुकती है हरिका द्रोणावल्ली पर ,कल रात खेले गए नौवे राउंड मे हरिका नें आखिरकार 5 राउंड से चले आ रहे ड्रॉ के परिणाम को तोड़ते हुए जीत हासिल की उन्होने रूस की अलिना काशलिन्सक्या को एक मैराथन मुक़ाबले मे पराजित करते हुए एक बार फिर सयुंक्त दूसरे स्थान पर जगह बना की है अब बचे हुए दो राउंड में उन्हे जीत की दरकार होगी । खैर पहले स्थान पर अब चीन की लेई टिंगजे का आना तय नजर आ रहा है और वह 2 अंको के बड़े अंतर से पहले स्थान पर चल रही है । पढे यह लेख  Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

फीडे ग्रांड स्विस R7 : शशि नें मकसीम से खेला ड्रॉ अब अलीरेजा से सामना

04/11/2021 -

फीडे ग्रांड स्विस 2021 के पुरुष वर्ग मे भारत के ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण ख़िताबी दौड़ मे बने हुए है ,सातवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अपनी शानदार स्थिति के चलते उन्होने मकसीम लागरेव को ड्रॉ खेलने पर विवश कर दिया और फिलहाल 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है , अब अगर आठवे राउंड में वह सबसे आगे चल रहे अलीरेजा फिरौजा की चुनौती को पार करते है तो यह उनके खेल जीवन का सबसे बेहतरीन फीडे टूर्नामेंट बन सकता है । यह राउंड हरिकृष्णा के लिए भी दो राउंड के बाद जीत लेकर आया और अब वह निहाल सरीन के साथ 4.5 अंको पर पहुँच गए है । खैर सबकी नजरे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा पर लगी हुई है  जिन्होने इस राउंड में मिली जीत के साथ ही लाइव रेटिंग में विश्व में पाँचवाँ स्थान हासिल कर लिया है । पढे लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

फीडे महिला ग्रांड स्विस R7 : हरिका को जीत की सख्त जरूरत

04/11/2021 -

फीडे महिला ग्रांड स्विस मे भारत की शीर्ष ग्रांड मास्टर और सबसे बड़ी उम्मीद हरिका द्रोणावल्ली ने कल सातवे राउंड मे लगातार अपना चौंथा मुक़ाबला ड्रॉ खेला और इसके साथ ही अब हरिका ख़िताबी दौड़ से दूर सयुंक्त चौंथे और टाईब्रेक में नौवे स्थान पर सरक गयी है , छठे राउंड में जॉर्जिया की निनों बताश्विली के खिलाफ जीत से चूकने के बाद पोलैंड की जोलांटा के खिलाफ शुरुआत से ही मोहरो की अदला बदली के बीच 31 चालों में बेनतीजा रहा । हरिका को अगर अब भी ख़िताबी दौड़ में रहना है तो कम से कम लगातार दो जीत दर्ज करना ही होगी , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सातवे राउंड में दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल नें जीत हासिल की जबकि वैशाली नें ड्रॉ खेला और पद्मिनी को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

मध्य प्रदेश के आयुष शर्मा को मिला पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म

03/11/2021 -

पिछले कुछ वर्षो  मे मध्य प्रदेश से कई बेहतरीन शतरंज की प्रतिभाए सामने आ रही है और इसी क्रम मे प्रदेश के होनहार 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आयुष शर्मा नें सर्बिया मे आईएम आस्क 2 नार्म टूर्नामेंट मे शानदार खेल के साथ अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया है । आयुष इससे पहले कई आयु वर्ग टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर चुके है । आयुष नें 11 राउंड के इस टूर्नामेंट मे 9 राउंड का नार्म हासिल किया । कुल खेले 10 राउंड मे आयुष नें 6 जीत , 3 ड्रॉ और 1 हार से कुल 7.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान भी हासिल किया । आयुष नें 2430 फीडे रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए कुल 183 रेटिंग अंक भी जोड़ते हुए खुद की लाइव रेटिंग 2250 के पार पहुंचा दी है । इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे आयुष के अलावा भारत से इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख ,महिला इंटरनेशनल मास्टर ईशा शर्मा , मयंक चक्रवर्ती और हरि माधवन नें भी भाग लिया ।  पढे यह लेख 

फीडे महिला ग्रांड स्विस R6 : जीत से चूकी हरिका

02/11/2021 -

फीडे महिला ग्रांड स्विस में अभी भी भारत की उम्मीद उसकी प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली से बनी हुई है । छह राउंड के बाद हरिका अभी तक अपराजित रहते हुए 4 अंक बना चुकी है । पिछले लगातार 3 राउंड हरिका के लिए सिर्फ आधा अंक ही लाये है ऐसे मे वह फिलहाल चौंथी वरीय हरिका सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है अब देखना होगा की क्या एक दिन के ब्रेक के बाद वह जीत के साथ वापसी करेंगी । छठे राउंड में वह जॉर्जिया की नीनों बटाइयाश्विली से जीत के काफी करीब थी पर सिर्फ आधा अंक हासिल कर सकी ,अन्य खिलाड़ियों में वन्तिका अग्रवाल और वैशाली 3 अंको पर खेल रही है जबकि दिव्या देशमुख और पद्मिनी राऊत के खेल में उतार चढ़ाव जारी है । पढे यह लेख  Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

फीडे ग्रांड स्विस R6 : शशिकिरण सयुंक्त बढ़त मे शामिल

02/11/2021 -

लातविया में चल रही फीडे ग्रांड स्विस शतरंज में भारत के कृष्णन शशिकिरण नें पिछले कुछ वर्षो की सर्वश्रेष्ठ लय हासिल करते हुए लगातार दो जीत के साथ 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । आपको याद दिला दे की शशिकिरण ही दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने थे जब आनंद के बाद उन्होने 2700 का आंकड़ा छुआ था । भारत के लिए सबसे ज्यादा शतरंज ओलंपियाड खेलने वाले इस खिलाड़ी  नें पिछले तीन राउंड में रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को ड्रॉ पर रोका है तो फेडोसीव ब्लादिमीर और अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को पराजित किया है ,छठे राउंड में निहाल सरीन भी चेक गणराज्य के डेविड नवारा को मात देने के बेहद करीब पहुँच गए थे पर आधा अंक ही हासिल कर सके और 4 अंको के साथ सयुंक्त । रौनक नें डी गुकेश को हराकर तो हरिकृष्णा नें किसी तरह अपनी बाजी बचाकर 3.5 अंक बना लिए है । पढे यह लेख  Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

नवंबर फीडे रेटिंग - अब बस कार्लसन 2800 के पार

01/11/2021 -

कोरोना काल से उबरकर धीरे धीरे सक्रिय हो चुके अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मे अब फीडे क्लासिकल रेटिंग लगातार बदल रही है , आज जारी की गयी फीडे रेटिंग लिस्ट मे अब मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2800 से ज्यादा फीडे रेटिंग वाले अकेले खिलाड़ी रह गए है और यह परिवर्तन ऐसे समय मे आया है जब इसी माह वह अपने खिताब को बचाने के लिए रूस के इयान नेपोंनियची से मुक़ाबला खेलने जा रहे है । कार्लसन के बाद अब चीन के डिंग लीरेन 2799 अंको के साथ विश्व नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है जबकि फबियानों करूआना 2791 अंको के साथ अब तीसरे स्थान पर सरक गए है । महिला खिलाड़ियों मे हाउ यीफ़ान का शीर्ष स्थान बरकरार है । भारतीय खिलाड़ियों मे निहाल सरीन शानदार खेल के साथ लगातार रेटिंग मे इजाफा कर रहे है । पढे यह लेख   

फीडे ग्रांड स्विस R3 : निहाल नें फिर दिखाया कमाल

30/10/2021 -

फीडे ग्रांड स्विस के पुरुष वर्ग मे भारत की यूथ ब्रिगेड का कमाल जारी है जबकि अनुभवी खिलाड़ी थोड़ा मुश्किलों से गुजर रहे है । सबसे पहले बात निहाल सरीन की उन्होने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की और सबसे अच्छी बात यह नजर आ रही है की निहाल ना सिर्फ सटीक चालें खोज पा रहे है बल्कि उनका खेल का अंत करने के तरीका भी लगातार और मारक और बेहतर होता जा रहा है । तीसरे राउंड में निहाल नें औस्ट्रेलिया के ग्रांड मास्टर कुयबोकारोव को पराजित करते हुए 2.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान में जगह बना ली है और अब उनका मुक़ाबला रूस के पावेल पोंकरटोव से होगा । इस राउंड में पेंटाला हरीकृष्णा नें वापसी करते हुए अपनी पहली जीत हासिल की ।  शशिकिरण ,गुकेश , प्रग्गानंधा , अर्जुन , रौनक नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि अधिबन , सेथुरमन और सूर्या गांगुली को हार का सामना करना पड़ा है । पढे यह लेख   Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

फीडे महिला ग्रांड स्विस R3 : स्टेफनोवा को हरा हरिका ने पकड़ी रफ्तार

30/10/2021 -

फीडे महिला ग्रांड स्विस टूर्नामेंट मे भारत को शानदार लय मे चल रही हरिका द्रोणावल्ली से खास उम्मीद है और तीन राउंड के बाद हरिका नें एक बार फिर से रफ्तार हासिल कर ली है । पहला राउंड ड्रॉ खेलने के बाद यह हरिका की लगातार दूसरी जीत रही । हरिका नें तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए बुल्गारिया की पूर्व विश्व महिला शतरंज चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफनोवा को पराजित किया । प्रतियोगिता में चौंथी वरीय हरिका इस जीत से  8 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गयी है । तीसरा राउंड भारत के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा भी रहा जब अन्य चार महिला खिलाड़ियों को आपस में ही मुक़ाबला खेलना पड़ा और ऐसे में पद्मिनी राऊत नें आर वैशाली को तो वन्तिका अग्रवाल नें दिव्या देशमुख को पराजित किया । अगले राउंड में चीन की जू जिनेर से हरिका काले मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगी । आज से आप हिन्दी चेसबेस इंडिया पर पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की अलग अलग रिपोर्ट विस्तार से पढ़ पाएंगे । पढे यह लेख ....

Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

फीडे ग्रांड स्विस R2 : निहाल से नहीं जीत पाये करूआना

29/10/2021 -

फीडे ग्रांड स्विस 2021 में कहने को तो बस 2 राउंड ही हुए है पर इन दो राउंड से ही यह साफ है की भारत का भविष्य भारत के युवा खिलाड़ियों और खासतौर पर उसके टीनेजर खिलाड़ियों के हाथो में है । भारत की यूथ ब्रिगेड नें पहले दो दिन में भी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ दी है । दूसरे दिन पहले बोर्ड भारत के निहाल सरीन के सामने विश्व नंबर दो फबियानों करूआना थे और निहाल के लिए यह पहला मौका था जब वह करूआना से क्लासिकल मुक़ाबला खेल रहे थे और करूआना ही जीत के दावेदार थे, खेल की 20 चालों के बाद ऐसा होता भी नजर आ रहा था, पर उसके बाद जो हुआ वह आसाधारण था , दो प्यादे कम होते हुए भी निहाल मैच बचाकर ले गए , गुकेश नें परहम मघसूदलू से तो अर्जुन एरिगासी नें डेनियल डुबोव को बिना किसी परेशानी के आधा अंक बांटने विवश कर दिया तो प्रग्गानंधा नें हमवतन अनुभवी अधिबन भास्करन को आक्रामक खेल में पराजित कर दिया । पेंटाला हरीकृष्णा की अलेक्सी ड्रीव के हाथो हार भारत के लिए एक झटका रही । महिला वर्ग में दिव्या को हराकर हरिका नें पहली जीत हासिल की । पढे यह लेख  

फीडे ग्रांड स्विस R1: निहाल सरीन की जीत से शुरुआत

28/10/2021 -

फीडे ग्रांड स्विस के पहले दिन भारत के 15 खिलाड़ियों में 3 जीत , 11 ड्रॉ और 1 हार के परिणाम सामने आए । पुरुष वर्ग में निहाल सरीन नें मेसोडेनिया के किरिल जोर्जिव को पराजित करते हुए बेहद शानदार जीत हासिल की तो गुकेश डी नें  मडगास्कर के रकोटोमहरों अंटेनाइना को पराजित करते हुए जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की बाकी सभी खिलाड़ियों नें पहले दिन बाजी ड्रॉ खेलते हुए आधा अंक से अपना खाता खोला । महिला वर्ग में वैशाली जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही , चौंथी वरीय हरिका द्रोणावल्ली नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि वन्तिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख नें भी आधा अंक बनाया , पद्मिनी राऊत हारने वाली पहले दिन एकमात्र भारतीय रही । दूसरे राउंड में अब निहाल विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना से तो गुकेश ईरान के परहम मघसूदलू से टक्कर लेंगे पढे यह लेख 

फीडे ग्रांड स्विस 2021: आखिरकार हुआ शुभारंभ

27/10/2021 -

कोविड के चलते कई दिनो तक अनिश्चिता और कई खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद आखिरकार फीडे ग्रांड स्विस टूर्नामेंट की शुरुआत हो ही गयी , कल शाम फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच की उपस्थिती मे प्रतियोगिता का उदघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । रीगा मे बढ़ते कोविड के मामलो की वजह से लगे सख्त लॉकडाउन के बाद भी वहाँ की सरकार नें इस आयोजन की सशर्त अनुमति दी है । भारत से विदित गुजराती के टूर्नामेंट से हटने के बाद अब पेंटाला हरिकृष्णा प्रमुख पुरुष खिलाड़ी होंगे जबकि महिला वर्ग मे हरिका द्रोणावल्ली कड़ी चुनौती पेश करेंगी ।पुरुष वर्ग मे 37 देशो के 108 खिलाड़ी खेल रहे जिसमें रूस (22) के बाद भारत से सर्वाधिक 10 खिलाड़ी प्रवेश पाने मे सफल रहे है । महिला वर्ग मे 23 देशो की 50 खिलाड़ियों मे रूस (10 ) खिलाड़ियों के बाद भारत और जॉर्जिया 5 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ा दल होंगे । पढे यह लेख  

शेख रुसेल इंटरनेशनल:धीरे-धीरे श्रीनाथ खिताब की ओर

26/10/2021 -

शेख रुसेल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव के नजदीक पहुँच गया है । कल प्रतियोगिता का सातवाँ राउंड खेला गया और सबसे आगे चल रहे भारत के ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायनन नें  अजरबैजान के ग्रांड मास्टर इसकानदारोव मिसरातदिन के साथ आधा अंक बांटते हुए खुद को ख़िताबी दौड़ में सबसे आगे बनाए रखा है । काले मोहरो से खेल रहे श्रीनाथ नें इंग्लिश ओपेनिंग में यह मैच एक प्यादा कम होते हुए भी शानदार बचाव किया और 103 चाल चले मैराथन मुक़ाबले में बेहद महत्वपूर्ण आधा अंक हासिल किया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में स्टेनी जीए , विसाख एनआर को हार का सामना करना पड़ा जबकि आदित्य मित्तल नें श्यामसुंदर से ड्रॉ खेलते हुए अपने ग्रांड मास्टर नार्म की संभावना को और मजबूत कर लिया है । पढे यह लेख 

शेख रुसेल इंटरनेशनल : भारत के श्रीनाथ नें बनाई बढ़त

24/10/2021 -

वैसे तो भारत के ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायनन को पिछले कुछ वर्षो से लोग भारतीय शतरंज के प्रशिक्षक के तौर पर ज्यादा और एक खिलाड़ी के तौर पर कम जानते है पर फिलहाल बांग्लादेश में चल रहे शेख रुसेल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में वह बेहद शानदार खेल दिखाते हुए एकल बढ़त पर चल रहे है । 2540 फीडे रेटिंग वाले श्रीनाथ नें अब तक पाँच जीत और एक ड्रॉ से 2844 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 5.5 अंक बनाए है । छठे राउंड में उन्होने ईरान के ग्रांड मास्टर मौसूद मौसादेघपौर को पराजित किया । प्रतियोगिता में 18 देशो के 108 खिलाड़ी भाग ले रहे है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राउंड 6 के बाद मित्रभा गुहा , आदित्य मित्तल ,स्टेनी जीए ,श्याम सुंदर और विसाख एनआर 4.5 अंक बनाकर खेल रहे है । बचे हुए 3 राउंड सबसे महत्वपूर्ण होंगे और देखना होगा की क्या नारायनन लंबे समय बाद एक प्रतिष्ठित खिताब हासिल कर पाएंगे । पढे यह लेख ...   

अभिमन्यु पौराणिक नें जीता येरेवान ओपन

23/10/2021 -

भारत के युवा ग्रांड मास्टर  अभिमन्यु पौराणिक नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए येरेवान इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है । 2568 फीडे रेटिंग वाले अभिमन्यु को प्रतियोगिता मे पाँचवीं वरीयता दी गयी थी और उन्होने 2741 रेटिंग प्रदर्शन करते हुए 6 जीत 3 ड्रॉ खेलकर अपनी रेटिंग मे लगभग 19 अंक जोड़े और 2600 अंको के और करीब पहुँच गए है और अगर वह जल्द 2600 का भी आंकड़ा छू ले तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए , टॉप सीड भारत के एसएल नारायनन चौंथे स्थान पर रहे जबकि अर्जुन एरिगासी और हर्षा भारतकोठी शीर्ष  10 मे आने वाले अन्य खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख 

Contact Us