वेरगानी कप - शानदार जीत से तबातबाई नें बनाई बढ़त
07/01/2022 -इटली मे चल रहे वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड मे सबसे आगे चल रहे उक्रेन के ग्रांड मास्टर वितालय के ओपेनिंग के गलत चुनाव और उनके सामने खेल रहे ईरान के अमीन तबातबाई के शानदार खेल नें प्रतियोगिता का नया लीडर तबातबाई को बना दिया है ,उन्होने एक बेहद शानदार जीत से अब आधा अंक की बढ़त हासिल कर ली है । भारत के ललित बाबू और भारत सुब्रमण्यम नें छठे राउंड मे आपस मे आधा अंक बाँट लिया तो अर्जुन कल्याण नें हमवतन नीलोत्पल दास को पराजित करते हुए सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि कल जीतने वाले भारत के युवा प्राणीत वुपाला को दिग्गज नाइजल शॉर्ट से हार का सामना करना पड़ा है । पढे यह लेख