![](https://cbin.b-cdn.net/img/VI/Vidit%20%281%29_CDDH3_1024x644.jpeg?size=256)
फीडे विश्व कप R3.1:अधिबन से जीते विदित : हरिकृष्णा , प्रग्गानंधा को जीत तो निहाल ,हरिका को मिली हार
19/07/2021 -विश्व कप राउंड 3 के शुरू होते ही अब मुक़ाबले बेहद कड़े हो चुके है और अधिकतर बोर्ड पर दोनों ही खिलाड़ी अगले दौर पर जाने के दावेदार है । भारत के लिए राउंड 3 का पहला दिन मिला जुला रहा और छह खिलाड़ियों मे तीन के खाते मे जीत तो तीन के खाते मे हार दर्ज हुई । सबकी नजरे भारत के ही दो ग्रांड मास्टरों विदित गुजराती और अधिबन भास्करन के बीच हुए मुक़ाबले पर लगी थी जिसमें अधिबन को मात देते हुए विदित नें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है , शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरीकृष्णा पेंटाला नें रोमानिया के कोन्स्टटिन को तो प्रग्गानंधा नें पोलैंड के माइकल क्रासनेकोव को हराकर तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा दिये है । निहाल सरीन को दिमित्रीकिन के खिलाफ पूरी तरह से ड्रॉ बाजी में हार का सामना करना पड़ा है जबकि हरिका को वालेंटीना गुनिना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख