टाटा स्टील R1: विदित -शंकलंद और प्रग्गा - अनीश में होगी टक्कर
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का इंतजार अब खत्म हो चुका है और 15 जनवरी की देर रात इसके मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे ,भारतीय समयानुसार रात को 8.30 बजे से मैच खेले जाएँगे । अब से थोड़ी देर पहले ही कौन सा खिलाड़ी पहले राउंड में किस खिलाड़ी से टकराएगा इसकी घोषण कर दी गयी है । मास्टर वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी विदित गुजराती यूएसए के सैम शंकलंद से तो पहली बार टाटा स्टील मास्टर्स खेल रहे प्रग्गानंधा मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । वहीं चैलेंजर वर्ग में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी लुकास वांन फॉरेस्ट तो सूर्या शेखर गांगुली फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी से टक्कर लेंगे । जाने मास्टर्स और चैलेंजर वर्ग में कौन सा खिलाड़ी किससे और कब टकराएगा ? पढे यह लेख

टाटा स्टील मास्टर्स विदित के सामने शंकलंद तो प्रग्गानंधा के सामने अनीश गिरि की चुनौती होगी
अब से लेकर अगले 15 दिन तक आपको विश्व के शीर्ष ग्रांड मास्टरों के बीच क्लासिकल शतरंज के जोरदार मुक़ाबले देखने को मिलने वाले है ,13 राउंड के यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग पर खासा बदलाव कर सकते है तो देखना होगा की क्या विश्व चैम्पियन कार्लसन अपने 2900 के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाएँगे ? क्या विदित टॉप 10 की और आगे बढ़ेंगे ? क्या सबसे युवा प्रग्गानंधा इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा से न्याय कर पाएंगे ?

अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के फबियानों करूआना के सामने रूस के सेरगी कार्याकिन , रूस के डेनियल डुबोव के सामने अजरबैजान के ममेद्यारोव ,विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के सामने रूस के आन्द्रे इसीपेंकों ,पोलैंड के जान डूड़ा के सामने हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और नीदरलैंड के जॉर्डन वांन फॉरेस्ट के सामने स्विट्जरलैंड के निल्स ग्रंडेलीयूस होंगे ।
टाटा स्टील 2022 का उदघाटन समारोह
♟💙 | We're on! Watch the recap of the opening ceremony of the #TataSteelChess Tournament! pic.twitter.com/zOsalOXGLy
— Tata Steel Chess (@tatasteelchess) January 14, 2022

चैलेंजर वर्ग में भारत के अर्जुन एरिगासी के सामने लुकास वान फॉरेस्ट से होंगे जबकि सूर्या शेखर गांगुली के फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी से टक्कर लेंगे ,आपको बता दे की चैलेंजर को जीतने वाले खिलाड़ी को ही आने वाले साल में मास्टर्स में प्रवेश दिया जाता है

चैलेंजर वर्ग के अन्य सभी मुक़ाबले

प्रतियोगिता हाल का दृश्य
Masters schedule - Tata Steel Chess Tournament 2022
देखे पहले दिन के खेल का मिडिल गेम विश्लेषण :-

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            