![](https://cbin.b-cdn.net/img/NI/Nihal_BPNNW_1000x697.jpeg?size=256)
रीगा यूनिवर्सिटी ओपन : निहाल पहुंचे 2660 के पार
11/08/2021 -भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन दोनों मुक़ाबले जीत लिए और इस जीत के साथ निहाल की लाइव रेटिंग 2660 अंको के पार पहुँच गयी है और विश्व रैंकिंग में 13 स्थानो के सुधार के साथ वह 75वे स्थान पर पहुँच गए है । निहाल नें तीसरे राउंड में हमवतन हर्षित राजा को पराजित किया और अब चौंथे राउंड में उनका सामना अर्जुन एरिगासी से होने जा रहा है । भारत से निहाल, अर्जुन, एसएल नारायनन और अभिमन्यु पौराणिक भी सयुंक्त बढ़त पर चल रहे 9 खिलाड़ियों में शामिल है । तीन राउंड के बाद अरविंद चितांबरम , प्रग्गानंधा और गुकेश 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख