फीडे ग्रां प्री 2022 : विदित और हरिकृष्णा के पास सुनहरा मौका !
25/01/2022 -फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट 2022 मे क्या अब भी कोई भारतीय जगह बना सकता है यह सवाल भारतीय शतरंज प्रेमी हर रोज पूछता है और उसका जबाब है की हाँ यह संभव तो है ,फिर वो पूछते है कैसे ? तो इसका जबाब अब आपको 3 फरवरी से मिलने जा रहा है क्यूंकी विश्व के 24 चुने हुए खिलाड़ियों के बीच फीडे ग्रां प्री सीरीज शुरू होने जा रही है जिसमें कुल तीन टूर्नामेंट मे खिलाड़ी अधिकतम दो खेलकर कैंडीडेट के लिए बचे हुए हुए दो स्थान पर चयनित होने के लिए ज़ोर आजमाइश करते नजर आएंगे । भारत से विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा को इसमें स्थान मिला है और अब देखना होगा की पूरी तरह से बदल चुकी ग्रां प्री में क्या वह कोई कमाल दिखा पाएंगे । पढे यह लेख