टाटा स्टील R11 : हार के करीब जाके विदित नें कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
टाटा स्टील शतरंज 2022 के ग्यारहवें राउंड की शुरुआत रूस के डैनियल डुबोव के कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण टूर्नामेंट से हटने की खबर से हुई । भारतीय दर्शको की नजरे हार के बाद वापसी कर रहे भारत के विदित गुजराती और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच हो रहे मुक़ाबले पर लगी हुई थी और एक समय तक लगभग ड्रॉ लग रहा यह मुक़ाबला अचानक से कार्लसन के पक्ष मे झुक गया पर वह उम्दा चाले नहीं खोज सके और विदित नें वापसी करते हुए मैच बचा लिया । हालांकि इस ड्रॉ से कार्लसन अपने रिकॉर्ड आठवे खिताब के थोड़ा और करीब पहुँच गए है । वही चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें नीदरलैंड के इर्विन एमी से ड्रॉ खेला और वह भी चैलेंजर्स का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख


टाटा स्टील शतरंज : विदित से ड्रॉ खेल कार्लसन आठवें खिताब के करीब
Photos- Jurriaan Hoefsmit © Lennart Ootes – Tata Steel Chess Tournament 2022
टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के ग्यारवें राउंड मे भारत के विदित गुजराती के मुक़ाबला मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से हुआ और एक राउंड पहले हमवतन युवा प्रग्गानंधा से अप्रत्याशित हार का सामना करने वाले विदित नें कार्लसन से आधा अंक बांटते हुए अच्छी वापसी की ।

काले मोहरो से खेल रहे विदित नें हंगरियन डिफेंस में कार्लसन के अच्छे खेल को अच्छी तरह सम्हाला और खेल की 18वीं और 19वीं चाल में लगातार दो शानदार प्यादो की चाल से लगभग बराबरी हासिल कर ली ,लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 28वीं चाल मे हाथी की गलत चाल से विदित हार के करीब आ गए थे पर किसी तरह वापसी करते हुए 51 चालों में कार्लसन को अंक बांटने पर विवश कर दिया ।
देखे इस मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण

अन्य परिणामों में नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट नें हमवतन अनीश गिरि को पराजित कर उनके ख़िताबी अभियान को बहुत बड़ा झटका दिया

फबियानों करूआना नें भारत के प्रग्गानंधा को पराजित किया

जबकि कोविड पॉज़िटिव आने की वजह से रूस के डेनियल डुबोव को टूर्नामेंट से हटना पड़ा और इस राउंड के विरोधी हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को विजेता घोषित कर दिया गया । इसके अलावा अजरबैजान के ममेद्यारोव नें रूस के सेरगी कार्याकिन से ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से और पोलैंड के यान डुड़ा नें यूएसए के सैम शंकलंद से ड्रॉ खेला ।

राउंड 11 के बाद फिलहाल कार्लसन 7.5 अंको पर सबसे आगे तो रिचर्ड 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

वहीं अर्जुन एरिगासी नें चैलेंजर वर्ग का खिताब जीतने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है उन्होने आज नीदरलैंड के एरविन एमी से बाजी ड्रॉ खेली ।

ग्यारवें राउंड के मुक़ाबले का सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            