![](https://cbin.b-cdn.net/img/VI/Vidit%20G%20Arjun_TB00R_1280x720.jpeg?size=256)
टाटा स्टील 2022 : R3 : विदित और अर्जुन नें जमाया रंग
18/01/2022 -टाटा स्टील शतरंज 2022 मे तीसरा राउंड भारत के नाम रहा और दोनों ही वर्गो मे भारतीय खिलाड़ियों नें अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया । सबसे पहले बात करते है मास्टर्स वर्ग मे भारत की प्रमुख उम्मीद विदित गुजराती की जिन्होने रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस मैच मे जिस अंदाज मे सटीक आकलन से विदित नें अपना मैच बचाया और फिर जीता वह लंबे समय तक याद किया जाएगा । चैलेंजर वर्ग मे अर्जुन एरिगासी नें कमाल की आक्रामक शतरंज खेली और लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । देखे विदित और अर्जुन के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण । पढे यह लेख