![](https://cbin.b-cdn.net/img/VI/Vidit%20Dubov%20%282%29_HCGDF_1024x683.jpeg?size=256)
फीडे ग्रां प्री 2022: R3 : डुबोव को हरा विदित की शानदार वापसी
07/02/2022 -जब अब अचानक से लगातार कई मैच हार रहे हो ऐसे में वापसी करना सबसे मुश्किल काम होता है पर बड़े खिलाड़ी खुद पर भरोसा रखते हुए हमेशा वापसी करने के लिए जाने जाते है । भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें फीडे ग्रां प्री के तीसरे राउंड में पूल सी में अपने खास प्रतिद्वंदी रूस के डेनियल डुबोव को पराजित कर आखिरकार क्लासिकल मैच में पिछले 7 मैच से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म कर दिया । विदित अब 1.5 अंक बनाकर अपने पूल मे दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । पूल डी में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें लगातार अपना तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेला और वह 1.5 अंक बनाकर खेल रहे है । अब अगले राउंड से खिलाड़ी उन्ही खिलाड़ियों से रंग बदलकर खेलेंगे । पढे यह लेख