
दिल्ली ओपन :उलटफेर के बीच अर्जुन की तीसरी जीत
24/03/2022 -19वां दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट पहले ही राउंड से उलटफेर का गवाह रहा है और अब तक कई ग्रांड मास्टर डी गुकेश ,अभिजीत गुप्ता ,रिओस कृस्टियन अपने से कम वरीय खिलाड़ियों से हार का शिकार हो चुके है । खैर प्रतियोगिता के टॉप सीड अर्जुन एरिगासी नें अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर एक बार फिर अपनी लाइव रेटिंग 2672 तक पहुंचा दी है । अर्जुन नें राउंड 2 में पी कार्तिकेयन और राउंड 3 में उज्बेकिस्तान के ओर्टिक निगमटोव को मात देते हुए अपनी तीसरी जीत हासिल की। अर्जुन के अलावा ललित बाबू ,विसाख एनआर ,इनियन पी ,साहिल दे ,मित्रभा गुहा और अजरबैजान के मिर्ज़ोएव अजर भी अपने तीनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पहले तीन राउंड के लिए एक खास पेयरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था जिसके चलते शुरुआती कड़े मुक़ाबले खेलने वाले इन सभी खिलाड़ियों को अगले राउंड कुछ निचले वरीय खिलाड़ियों का सामना करना पड़ेगा । पढे यह लेख