सिंकिफील्ड कप - कार्लसन नें नेपो को हरा किया आरंभ
शतरंज ओलंपियाड के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर क्लासिकल शतरंज की दुनिया में वापस लौटे है और शुरुआत उन्होने सिंकिफील्ड कप में वर्तमान समय के उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमिन्सी को मात देकर की है । कार्लसन की पिछले 7 मुकाबलों में यह नेपोमिन्सी के ऊपर छठी जीत रही और यह थोड़ा रोचक इसीलिए भी हो जाती है क्यूंकी कार्लसन नें विश्व चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया है जबकि कुछ दिन पहले ही नेपोमिन्सी नें लगातार दूसरी बार फीडे कैंडीडेट जीतकर विश्व चैंपियनशिप फिर से खेलने की पात्रता हासिल की है ! सिंकिफील्ड कप में पहले दिन सिर्फ इसी मैच का परिणाम आया जबकि अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । पढे यह
_VJBJG_1024x589.jpeg)
सिंकीफील्ड कप शतरंज – कार्लसन नें नेपोमिन्सी को मात देकर की शुरुआत
मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर अपने विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रहे रूस के यान नेपोमिन्सी पर भारी पड़े । सिंकिफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में नेपोमिन्सी के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें एंटी निमजो इंडियन ओपनिंग में 43 चालों में जीत दर्ज की ।

कार्लसन की नेपोमिन्सी के खिलाफ यह पिछले 7 क्लासिकल मुकाबलों में यह पाँचवीं जीत थी ।
_BC8VK_1280x720.jpeg)
बड़ी बात यह भी है की नेपोमिन्सी नें कुछ माह पहले ही फीडे कैंडीडेट का खिताब जीतकर फिर से कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप खेलने का अधिकार प्राप्त किया है जबकि पाँच बार के विश्व चैम्पियन कार्लसन अब विश्व चैंपियनशिप खेलने के लिए अनिच्छा जता चुके है ।

सिंकिफील्ड कप के पहले दिन अन्य मुक़ाबले ड्रॉ रहे , अजरबैजान के ममेद्यारोव ने यूएसए के वेसली सो से , यूएसए के दोमिंगेज पेरेज नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से ,फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें यूएसए के फबियानों कारुआना से तो यूएसए के नीमन हंस नें हमवतन लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली ।

 
                             
                             
                            