![](https://cbin.b-cdn.net/img/KO/Kosteniuk%20abdusattarov_F1YFR_1280x720.jpeg?size=256)
नोदिरबेक और कोस्टेनियुक बने विश्व रैपिड चैम्पियन
30/12/2021 -फीडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप अपने तीसरे और अंतिम दिन हर मुक़ाबले के साथ और रोमांचक होतो चली गयी और फिर धूमकेतु के जैसे इस टूर्नामेंट मे सामने आने वाले उज्बेकिस्तान के 17 वर्षीय अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें पुरुष वर्ग का विश्व रैपिड खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया ,इस उपलब्धि को विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और इयान नेपोमिन्सी के ऊपर उनकी जीत नें और सार्थक बना दिया । वैसे महिला वर्ग का परिणाम भी रोचक रहा और रूस की सबसे अनुभवी महिला दिग्गज अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें खिताब अपने नाम करते हुए 2021 को अपने सफलतम सालों मे से एक बना दिया । पुरुष वर्ग मे नेपोमिन्सी दूसरे तो कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग मे बीबिसारा दूसरे और गुनिना वालेंटीना तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख