![](https://cbin.b-cdn.net/img/CA/Carlsen%20Gukesh_V6DPC_1280x720.jpeg?size=256)
एमचैस रैपिड:D3:अब गुकेश नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया
17/10/2022 -एमचैस रैपिड शतरंज के तीसरे दिन भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान नंबर 2 राष्ट्रीय खिलाड़ी डी गुकेश नें एक बार फिर बड़ा कारनामा करते हुए अपने खेल जीवन में पहली बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित कर दिया । इसके साथ ही गुकेश विश्व चैम्पियन को किसी भी फॉर्मेट मे पराजित करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । इससे पहले भारत के निहाल सरीन , प्रज्ञानंधा और अर्जुन एरिगासी यह उपलब्धि हासिल कर चुके है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश फ्रेंच ओपनिंग में एक समय बाजी हार रहे थे पर उन्होने कार्लसन के राजा पर आक्रमण जारी रखते हुए कुछ शानदार चाले खेली जबकि कार्लसन के जबाब में गलतियाँ हुई और गुकेश नें 29 चालों में विश्व चैम्पियन के खिलाफ जीत दर्ज कर दी । फिलहाल अर्जुन और गुकेश 21 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर बने हुए है और प्ले ऑफ में चयनित होने की दौड़ में बने हुए है । पढे यह लेख