![](https://cbin.b-cdn.net/img/PA/Pantsulaia%20Levan_HENC9_1024x683.jpeg?size=256)
छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचे टॉप सीड लेवान
27/09/2022 -जॉर्जिया के टॉप सीड ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए है और अब जबकि सिर्फ 2 राउंड बचे है ऐसे मे उनकी 1.5 की बढ़त को पार करना किसी के लिए संभव नजर नहीं आ रहा है । आठवे राउंड के बाद लेवान सात जीत और 1 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाकर 2859 का रेटिंग परदर्शन कर रहे है । और अब देखना होगा की आने वाले राउंड में क्या कोई उन्हे पराजित कर सकता है । अन्य खिलाड़ियों में 7 खिलाड़ी 6 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती और उत्सब चटर्जी के बीच मुक़ाबले को "गेम ऑफ द डे " चुना गया है ! पढे यह लेख