![](https://cbin.b-cdn.net/img/LE/Lei%20Tingjie%20%282%29_C8ZTA_720x514.jpeg?size=256)
फीडे महिला कैंडिडैट फाइनल में पहुंची लेई टिंगजी
10/11/2022 -चीन की नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर लेई टिंगजी नें फीडे महिला कंडीडेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,उक्रेन की एना मुजयचूक को पराजित करते हुए उन्होने पूल ए का खिताब जीत लिया और अब उन्हे पूल बी के विजेता से फाइनल में मुक़ाबला खेलना होगा और जीतने पर वह विश्व चैंपियनशिप में हमवतन जू वेंजून से मुक़ाबला खेल सकती है । पूल ए के सेमी फाइनल में उनके और एना मुजयचूक के साथ हुए पहले तीन मुक़ाबले बेनतीजा रहे थे और स्कोर 1.5-1.5 था , ऐसे में विजेता का निर्णय अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले पर निर्णय टिका था जिसमें लेई नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 42 चालों में जीत दर्ज करते हुए 2.5-1.5 से निर्णय अपने पक्ष में कर लिया । पढे यह लेख