![](https://cbin.b-cdn.net/img/AR/Arjun%20Nihal_Z1JXY_1024x683.jpeg?size=256)
टाटा स्टील रैपिड :अर्जुन - निहाल की शानदार शुरुआत
29/11/2022 -भारत में होने वाले सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्गो में खेला जा रहा है जिसमें पाँच पुरुष और पाँच महिला खिलाड़ी जबकि इतने ही विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों के बीच आज रैपिड के मुक़ाबले शुरू हो गए । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन इस टूर्नामेंट में पहले दिन 3 राउंड के बाद पुरुष वर्ग में अजरबैजान के ममेद्यारोव और महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त कायम कर ली है । पुरुष वर्ग में भारत के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन नें भी शानदार खेल दिखाया और 1 जीत और 2 ड्रॉ का परिणाम दर्ज करते हुए 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया है । अर्जुन नें विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को मात दी तो निहाल की बड़ी जीत हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ आई । अन्य खिलाड़ियों में भारत के डी गुकेश , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव , ईरान के परहम और यूएसए के वेसली सो 1.5 अंको पर खेल रहे है । महिला वर्ग मे भारत को कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही और उन्होने 1 जीत दो ड्रॉ के साथ अच्छी शुरुआत की । पढे यह लेख