GCL D9 : अरोनियन और टीसीके नें दिखाया दम, फाइनल की दौड़ हुई रोमांचक
ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के लीग चरण के आखिरी दिन के ठीक पहले वो सब कुछ हुआ जो लीग को बेहद रोमांचक बना गया है । आज एक बार फिर लीग में चार मुक़ाबले खेले गए और सबसे आगे चल रही दोनों टीम गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारियार्स के हारने की वजह से फाइनल के समीकरण बहुत रोमांचक बन गए है । दिन के सबसे बड़े हीरो रहे त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स के लेवान अरोनियन जिन्होने अपनी टीम को लगातार दो जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई , अरोनियन की लय इतनी शानदार रही की उन्होने मैगनस कार्लसन और यान नेपोमनिशी को लगातार दो मुकाबलों में मात दी । आज गंगाज ग्रांड मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स के बीच होने वाला मुक़ाबला एक सेमी फाइनल की तरह है जबकि मैगनस कार्लसन की टीम बचे हुए दो मैच में से कोई भी एक जीतकर फाइनल में जगह बना सकती है । पढे यह लेख

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – अरोनियन के कमाल से कॉन्टिनेन्टल किंग्स भी फाइनल की दौड़ में
ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के लीग चरण के आखिरी दिन के ठीक पहले वो सब कुछ हुआजो लीग को बेहद रोमांचक बना गया है । आज एक बार फिर लीग में चार मुक़ाबले खेले गए और सबसे आगे चल रही दोनों टीम गंगाज ग्रांड मास्टर्स और एसजी अल्पाइन वारियार्स के हारने की वजह से फाइनल के समीकरण बहुत रोमांचक बन गए है ।

त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स की लगातार दो जीत आज के दिन का मुख्य आकर्षण रही , टीम के कप्तान और आइकॉन खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें पहले बोर्ड पर एसजी अल्पाइन वारीयर्स के खिलाफ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए

टीम को 10-8 की महत्वपूर्ण जीत दिलाई

और उसके बाद बालन अल्स्कन नाइट्स के कप्तान और आइकॉन खिलाड़ी यान नेपोमनिशि को पराजित करते हुए टीम को 10-9 की करीबी जीत दिला दी ।


वहीं सबसे आगे चल रही विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स को मुंबा मास्टर्स से 10-4 की हार का सामना करना पड़ा

इस मुक़ाबले में सबसे खास रही कोनेरु हम्पी की पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ यीफान पर शानदार जीत
एक अन्य मुक़ाबले में मुंबा मास्टर्स को चिंगारी गल्फ टाइटन्स से 12-3 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा ।

अब चूँकि अंतिम दिन का खेल बाकी है ऐसे में फिलहाल तीन टीम 15 अंक बनाकर फाइनल की दौड़ में सबसे आगे चल रही है लेकिन कल एक मैच की हार भी समीकरण बदल सकती है 9 मैच खेल चुकी गंगाज ग्रांड मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स 15 अंको पर है और कल उनके बीच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुँच जाएगी वहीं 8 मैच खेलकर 15 अंको पर काबिज एसजी अल्पाइन वारीयर्स बचे हुए दो मैच में से कोई भी एक जीतकर फाइनल पहुँच सकती है ।
किस टीम के फाइनल पहुँचने की क्या है संभावना ! देखे इस विडियो में

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            