![](https://cbin.b-cdn.net/img/FI/FIDE%20World%20Rapid%20&%20Blitz%20Championships%202022_507HK_2560x1440.jpeg?size=256)
क्या कोई भारतीय जीतेगा रैपिड - ब्लिट्ज़ विश्व खिताब?
21/12/2022 -जैसे ही साल का अंत आता है , शतरंज प्रेमियों की नजरे इस बात पर होती है की इस बार फटाफट शतरंज के विश्व विजेता कौन बनेंगे और अगर आप भारतीय शतरंज प्रेमियों की बात करे तो निश्चित तौर पर अगला विश्व खिताब कौन सा भारतीय जीतेगा यह सबसे ज्यादा ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल बन जाता है ! खैर इंतजार की घड़ियाँ अब खत्म हो चुकी है और कज़ाकिस्तान के अलमाटी में 26 दिसंबर से विश्व रैपिड चैंपियनशिप शुरू हो जाएगी जबकि 29 और 30 दिसंबर को विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप खेली जाएगी । पुरुष और महिला वर्ग में कुल 4 विश्व खिताब और 12 पदक अपने नए विजेताओं के इंतजार में तैयार है । पढे यह लेख और जाने भारत से क्या कोई इस बार जीत सकता है ,विश्व खिताब !!