नॉर्वे शतरंज R4 : करूआना को हरा कार्लसन सबसे आगे
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अब धीरे धीरे ऑनलाइन दुनिया से निकलकर ऑन द बोर्ड असल शतरंज की दुनिया मे भी लय मे आते नजर आ रहे है । नॉर्वे शतरंज के चौंथे राउंड मे मेगनस कार्लसन नें अपना अब तक टूर्नामेंट का सबसे शानदार खेल दिखाते हुए विश्व नंबर 2 और अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी अमेरिका के फबियानों करूआना को मात देकर प्रतियोगिता मे एकल बढ़त कायम कर ली है । वही युवा फिरौजा अलीरेजा और आर्यन तारी नें क्रमशः लेवोन अरोनियन और जान डुड़ा से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले और उसके बाद टाईब्रेक जीतकर आधा अंक और अर्जित किया । डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे आज पांचवें राउंड के पूरे होते ही आधा चरण पूरा हो जाएगा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार चौंथे दिन खेल का सीधा विश्लेषण किया गया , पढे लेख

करूआना पर जीत के साथ कार्लसन पहुंचे शीर्ष पर

All Photo - Altibox Norway Chess 2020

अल्टिबॉक्स नॉर्वे क्लासिकल ऑन द बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट मे विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रफ्तार पकड़ते हुए लगातार दूसरी जीत के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है । पिछले मैच मे मुश्किल से हमवतन आर्यन तारी को हराने वाले कार्लसन चौंथे राउंड मे विश्व नंबर 2 करूआना के खिलाफ शानदार लय मे नजर आए और सफ़ेद मोहरो से निमजों इंडियन ओपेनिंग मे हाथी और घोड़े के शानदार तालमेल से 51 चालों मे बाजी अपने नाम करने मे कामयाब रहे ।

इस जीत से कार्लसन को 3 अंक और मिले और वह 9 अंको के साथ एकल बढ़त पर पहुँच गए है ।

दूसरे बोर्ड पर अब तक खाता नहीं खोल सके नॉर्वे के आर्यन तारी और पोलैंड के जान डुड़ा के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमें सिसिलियन ओपेनिंग मे 34 चालों मे मुक़ाबला ड्रॉ रहा और दोनों खिलाड़ी अंततः 1 अंक के साथ खाता खोलने मे कामयाब रहे

हालांकि इसके बाद आर्यन नें अरमागोदेन टाईब्रेक मे मुक़ाबला जीतकर आधा अंक और बनाया ।

लगातार तीन हार और एक ड्रॉ के बाद अब अगले राउंड मे डुड़ा के सामने सबसे मुश्किल चुनौती 5वे राउंड मे कार्लसन का मुक़ाबला करने की होगी

तीसरे बोर्ड पर 17 वर्षीय फीडे के अलीरेजा फिरौजा का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और कार्लसन ,करूआना के बाद उन्होने अब अर्मेनिया के दिग्गज लेवोन अरोनियन को ड्रॉ पर रोकते हुए अपनी विश्व रैंकिंग मे लगातार सुधार जारी रखा है । काले मोहरो से खेलते हुए अलीरेजा नें कारो कान ओपेनिंग मे 31 चालों मे अरोनियन को अंत बांटने पर विवश कर दिया ।

अरमागोदेन मे अलीरेजा का जलवा कायम रहा और करूआना के बाद अरोनियन को भी उनके हाथो हार का सामना करना पड़ा

राउंड 4 के बाद अब तक की स्थिति कुछ इस प्रकार है । मेगनस कार्लसन 9 अंक ,लेवोन अरोनियन 8 अंक ,फबियानों करूआना और अलीरेजा फिरौजा 7 अंक ,आर्यन तारी 1.5 अंक और जान डुड़ा 1 अंक पर खेल रहे है , 10 राउंड के टूर्नामेंट मे अभी छह राउंड और खेले जाने है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर विडियो लाइव विश्लेषण

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            