FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

अरोनियन से हारकर भी कार्लसन नें जीता नॉर्वे शतरंज

by Niklesh Jain - 17/10/2020

लंबे समय के बाद हुए ऑन द बोर्ड क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट "नॉर्वे शतरंज " का आखिरकार समापन हो गया । अंतिम राउंड मे मेगनस कार्लसन को लेवोन अरोनियन के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा हालांकि उनका खिताब जीतना तो एक राउंड पहले ही तय हो गया था पर बड़ी बात यह रही है की 125 मैच तक अपराजित रहने वाले मेगनस कार्लसन पिछले छह मुकाबलों मे दो मुक़ाबला हारे है । खैर टूर्नामेंट मे सबसे ज्यादा अगर किसी नें सुर्खियां हासिल की तो वो थे अलीरेजा फिरौजा और आखिरी राउंड मे उन्होने जान डुड़ा को मात देकर ना सिर्फ दूसरा स्थान हासिल किया बल्कि 17 वर्षीय यह खिलाड़ी विश्व रैंकिंग मे 17वे स्थान पर भी जा पहुंचा है । अरोनियन तीसरे स्थान पर रहे । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार दसवें दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 



मेगनस कार्लसन नें हारकर भी जीता नॉर्वे शतरंज का खिताब 

विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को नॉर्वे शतरंज के आखिरी राउंड मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके उन्होने नॉर्वे शतरंज का खिताब रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम कर लिया । मेगनस कार्लसन जो 125 मुक़ाबले तक अपराजित थे पिछले 5 मुकाबलों मे दो मुक़ाबले हारे है ।

अंतिम राउंड मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेगनस नें क्यूजीडी ओपेनिंग मे काफी आक्रामक रुख अपनाया पर अरोनियन ने शानदार बचाव किया ।

खेल काफी उतार चढ़ाव के साथ जब ड्रॉ होने जा रहा था तभी कार्लसन नें 50वीं चाल मे अपने हाथी की एक गलत चाल खेली और 58 वीं चाल मे उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

50वीं चाल मे हाथी से f6 का प्यादा मारना कार्लसन के खेल की सबसे बड़ी और आखिरी गलती साबित हुई 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से इस खास मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण 

इस शानदार जीत ने अरोनियन के लिए उनकी विश्व रैंकिंग मे और सुधार किया और वह छठे स्थान पर जा पहुंचे है 

कमाल के अलीरेजा 

17 वर्षीय अलीरेजा का विश्व रैंकिंग मे 17 वे स्थान पर पहुँचना अपने आप मे एक बड़ी खबर है ओर अगर नॉर्वे शतरंज 2020 कार्लसन की ख़िताबी जीत और उनकी दो हार के लिए जाना जाएगा तो यह टूर्नामेंट अलीरेजा को शीर्ष स्तर की शतरंज मे स्थापित करने के लिए भी जाना जाएगा ।

अंतिम राउंड मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के जान डुड़ा को मात दी और प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान हासिल कर लिया 

तो अमेरिका के फबियानों करूआना और नॉर्वे के अलीरेजा के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और करूआना नें टाईब्रेक जीता ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार दसवें दिन हिन्दी विश्लेषण किया गया 

अंतिम 10 राउंड के बाद मेगनस कार्लसन 19.5 अंक बनाकर पहले ,अलीरेजा 18.5 अंक बनाकर दूसरे तो अरोनियन 17.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे और उन्हे क्रमशः 74000 , 39000 और 24000 अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार के तौर पर दिये गए । फबियानों करूआना 15.5 अंक के साथ चौंथे ,जान डुड़ा 9.5 अंक के साथ पांचवे तो आर्यन तारी 3.5 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे और उन्हे क्रमशः 19000 ,18000 और 17000 अमेरिकन डॉलर दिये गए । 

विश्व रैंकिंग मे आया परिवर्तन 

अगर आप विश्व रैंकिंग को देखे तो अरोनियन और अलीरेजा को ही इसमें सबसे ज्यादा फायदा हुआ है 

 

देखे टूर्नामेंट के सभी मुक़ाबले 

 

 




Contact Us