नॉर्वे शतरंज R 3 : मेगनस कार्लसन को मिली पहली जीत
नॉर्वे क्लासिकल के ऑन द बोर्ड चल रहे टूर्नामेंट मे तीसरा राउंड एक बार फिर दो परिणाम लेकर आया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को हमवतन नॉर्वे के ही युवा खिलाड़ी आर्यन तारी से जीतने मे बहुत मशक्कत करनी पड़ी और एक समय तो कार्लसन की स्थिति काफी खराब भी हो गयी थी पर किसी तरह कार्लसन वापसी करने मे सफल रहे और टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत के सहारे तीसरे स्थान पर भी पहुँच गए । वही लेवोन अरोनियन नें अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए फबियानों करूआना के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अरोनियन से हारने वाले जान डुड़ा के लिए यह प्रतियोगिता मे लगातार तीसरी हार रही जबकि अलीरेजा फिरौजा नें करूआना को ड्रॉ पर रोकने के बाद अरमागोदेन मे मात देकर अपना चमकीला प्रदर्शन जारी रखा है । पहले तीन राउंड के बाद आर्यन तारी और जान डुड़ा दोनों का अभी तक खाता नहीं खुला है । पढे यह लेख और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया द्वारा किया गया तीसरे दिन का लाइव विडियो विश्लेषण !

हमवतन आर्यन तारी को हराकर मेगनस कार्लसन नें दर्ज की पहली जीत
All Photos - Altibox Norway Chess 2020

नॉर्वे क्लासिकल शतरंज मे आखिरकार तीसरे राउंड मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता मे अपनी पहली जीत दर्ज करने मे सफल रहे । उन्होने तीसरे राउंड मे हमवतन नॉर्वे के आर्यन तारी को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की और पूरे 3 अंक हासिल किया इससे पहले कार्लसन नें अपने दोनों क्लासिकल मुक़ाबले क्रमशः अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन और फीडे के अलीरेजा से ड्रॉ खेले थे तो टाईब्रेक मे जीतकर 1.5 जुटा पाये थे।

आर्यन के खिलाफ सिसिलियन ओपेनिंग मे काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे थे पर खेल की 22 वीं चाल मे आर्यन की घोड़े की एक गलत चाल नें कार्लसन को वापसी का मौका दिया और उन्होने मौके का फ़ायदा उठाते हुए 45 चालों मे जीत अपने नाम की ।

लगातार तीसरे मैच मे आर्यन बेहतर स्थिति को सही दिशा मे नहीं ले जा पाये

दूसरे बोर्ड पर अर्मेनिया के शीर्ष खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें पोलैंड के जान डुड़ा को सफ़ेद मोहरो से फोर नाइट ओपेनिंग मे खेलते हुए शानदार हाथी के एंडगेम मे 61 चालों मे हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और इस जीत नें उन्हे 7 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुंचा दिया है ।

जान डुड़ा फिलहाल भले ही 0 अंक पर है पर जिस तरह की काबलियत उनमे है हमें बचे हुए सात राउंड मे उसने कुछ तो अच्छे मुक़ाबले देखने को मिलेंगे

तीसरे बोर्ड पर फीडे के 17 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा का शानदार प्रदर्शन जारी है और इस बार विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को पहले क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए किंग्स इंडियन ओपेनिंग मे 36 चालों के खेल मे बराबरी पर रोका

और फिर अरमागोदेन टाईब्रेक जीत लिया ।

राउंड 3 के बाद लेवोन अरोनियन और फबियानों करूआना 7 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । मेगनस कार्लसन 6 अंक ,अलीरेजा फिरौजा 5.5 अंक पर है जबकि जान डुड़ा और आर्यन तारी अभी तक खाता नहीं खोल सके है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगातार तीसरे दिन भी मैच का सीधा प्रसारण किया गया
देखे अभी तक के सभी मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            