FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

कार्लसन - नेपोंनियची चेसएबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में

by Niklesh Jain - 28/06/2020

चेसएबल मास्टर्स की तस्वीर अब धीरे धीरे साफ होती जा रही है और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर करूआना के खिलाफ जोरदार जीत के दम पर सेमीफाइनल में पहुँच गए है । लगातार दूसरे दिन करूआना उनके सामने एक भी जीत हासिल नहीं कर सके और मात्र तीन मैच में ही उन्होने स्कोर अपने पक्ष में कर लिया और चौंथे रैपिड मुक़ाबले की जरूरत ही नहीं पड़ी । दूसरी ओर कार्लसन के ही नक्शे कदम पर चलते हुए रूस के इयान नेपोंनियची नें हमवतन अर्टेमिव को दो दिन में एक भी मुक़ाबला नहीं जीतने दिया और छह मुकाबलों में उनके हाथ सिर्फ दो ड्रॉ ही आए , अब जब कार्लसन और नेपोंनियची सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए है देखना है कौन उनके प्रतिद्वंदी होंगे । पढे यह लेख 



एक बार फिर कार्लसन के सामने करूआना बिखरे नजर आए 

विश्व चैम्पियन और विश्व नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को मात देते हुए अपनी महारत ऑनलाइन शतरंज मे साबित करते हुए चेसएबल मास्टर्स के सेमी फ़ाइनल मे प्रवेश कर लिया है । बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबलो मे कार्लसन नें 2-0 से ही अपराजेय बढ़त हासिल करते हुए अगले प्ले ऑफ मे प्रवेश किया । पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी कार्लसन नें 2.5-0.5 के अंतर से चार रैपिड का राउंड मात्र 3 रैपिड मे ही जीत लिया ।

Carlsen 2½:½ Caruana

Mini-match #2Game 1Game 2Game 3
Magnus Carlsen½11
Fabiano Caruana½00

इस बार पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा । दूसरे मुक़ाबले मे कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए क्यूजीडी ओपनिंग मे शानदार एंडगेम तकनीक का परिचय देते हुए मात्र 45 चालों मे जीत दर्ज की ।

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का विश्लेषण 

जबकि तीसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें निमजों इंडियन ओपनिंग मे शानदार पासर प्यादे के इस्तेमाल से 50 चालों मे जीत दर्ज की ।

वही दूसरे मुक़ाबले मे रूस के इयान नेपोंनियची नें अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को ठीक कार्लसन की तरह ओवरऑल 2-0 से मात देते हुए सेमी फ़ाइनल मे प्रवेश कर लिया ।

Nepomniachtchi 2½:½ Artemiev

Mini-match #2Game 1Game 2Game 3
Ian Nepomniachtchi½11
Vladislav Artemiev½00

 

 

 

 




Contact Us