चेसएबल मास्टर्स फाइनल - कार्लसन ही बने सरताज
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के तीसरे पड़ाव चेसएबल मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब एक बार फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अनीश गिरि को बेस्ट ऑफ थ्री के फ़ाइनल मे 2-0 से पराजित करते हुए अपने नाम कर लिया । पहले दिन मेगनस नें 3.5-1.5 से तो दूसरे दिन 2.5-1.5 से जीत दर्ज करते हुए दोनों दिन अपने नाम किए । हालांकि इस दौरान रोमांच अपने चरम पर रहा और कई मौको पर अनीश अच्छी स्थिति मे होने के बाद भी उसे भुनाने मे कामयाब नहीं हो सके । अब से कुछ देर पहले ही हुए अंतिम मुक़ाबले मे जीत के करीब नजर आ रहे अनीश अंतिम मौके पर अपना घोडा मुफ्त मे दे बैठे और जीती बाजी जो उन्हे टाईब्रेक मे ले जाती सिर्फ ड्रॉ कर सके । खैर इस जीत से एक बार फिर कार्लसन नें अपनी बादशाहत का जादू कायम रखा है पढे यह लेख ...


एक बार फिर से कार्लसन ही बने सरताज
चेसएबल मास्टर्स शतरंज का खिताब मेगनस कार्लसन नें दो दिन लगातार फ़ाइनल मे अपनी जीत से अपने नाम किया आइये देखते है कैसे हुआ यह सब
पहला दिन - कार्लसन vs अनीश - 3.5-2.5
चेसएबल मास्टर्स के पहले फ़ाइनल मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को 3.5-2.5 के अंतर से पराजित करते हुए बेस्ट ऑफ थ्री के फ़ाइनल मे 1-0 से बढ़त हासिल कर ली । दोनों के बीच कुल 4 रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें दोनों के बीच पहला मुक़ाबला स्लाव ओपनिंग मे खेला गया जिसमें 50 चालों के बाद काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन बेहतर तो थे पर जीत नहीं सके और परिणाम ड्रॉ रहा ।

दूसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन मे 62 चालों मे प्यादों के एंडगेम मे जीत दर्ज करते हुए 1.5-0.5 से बढ़त हासिल कर ली

दोनों के बीच तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा और ऐसा लगा की कार्लसन चौंथे मुक़ाबले मे ड्रॉ खेलकर आसानी से दिन अपने नाम करेंगे पर सिसिलियन रोजोलिमों मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें 20वीं चाल में एक ऐसी गलती की मात्र 26 चाल मे उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी और स्कोर 2-2 हो गया ।

इसके बाद टाईब्रेक के दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए जिसमें एक बारा फिर पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और स्कोर 2.5-2.5 पर पहुँच गया । ऐसे मे सबकी नजरे अंतिम ब्लिट्ज़ मुक़ाबले पर थी जिसमें कार्लसन नें आखिरकार फाइनल जीत दर्ज की । निमजों इंडियन ओपेनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें 54 चालों मे हाथी और ऊंट के एंडगेम मे जीत अपने नाम की और पहले दिन 3.5-2.5 के परिणाम से अपने पक्ष मे रखते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली

दूसरा दिन - कार्लसन vs अनीश गिरि - 2.5-1.5
दूसरे दिन की शुरुआत से ही कार्लसन नें पहले मुक़ाबले मे शानदार खेल दिखाया और जीत से दिन की शुरुआत की

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए क्यूजीडी ओपनिंग में कार्लसन नें बेहद सक्रिय मुक़ाबला खेला और मात्र 34 चालों में शानदार जीत दर्ज की
इसके बाद दूसरे मुक़ाबले में कार्लसन नें काले मोहरो से खेलते हुए घोड़े के एंडगेम मे एक आसान ड्रॉ खेला

तीसरे मैच में अनीश गिरि शानदार स्थिति में होने के बाद भी ड्रॉ से ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर सके और यह कार्लसन के लिए एक हारी और मुश्किल बाजी बचाने जैसा था

पर आखिरी बाजी तो एकदम अनीश के हाथ आ चुकी थी मतलब अगर वह जीतते तो स्कोर 2-2 हो जाता और उन्हे टाईब्रेक खेलने का मौका मिलता पर उन्होने इस बार अंत में एक भरी चूक की और कार्लसन नें वापसी करते हुए मुक़ाबला ड्रॉ करा

खेल की 34 वीं चाल में जब अनीश Nf6 खेलकर जीत की ओर बढ़ सकते थे उन्होने Qf5 खेला और कार्लसन नें Qe2 खेलकर उनका घोडा मार लिया


इसके साथ ही कार्लसन चेसएबल मास्टर के भी सरताज बन गए
देखे फाइनल के सभी मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            