विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें पहले जीता दिल और अब पहुंचे चेसएबल मास्टर्स फाइनल
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चेसएबल मास्टर्स शतरंज के फ़ाइनल मे पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है और अब उनका सामना अनीश गिरि और इयान नेपोंनियची के बीच कल अंतिम निर्णायक मुक़ाबले के विजेता से होगा । कार्लसन नें डिंग लीरेन को लगातार दो दिन मात देते हुए 2-0 के स्कोर से बेस्ट ऑफ थ्री का सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया । इससे पहले दिन के बाद से ही मेगनस कार्लसन के पहले दिन चार चाल मे जानबूझकर हार जाने के चर्चे रहे क्यूंकी उन्होने ऐसा खेल भावना के तहत किया था । क्या कुछ हुआ था पहले दिन और आज के मुक़ाबले मे जानने के लिए पढे यह लेख

विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन की खेल भावना नें दुनिया भर को किया प्रभावित
सेमी फ़ाइनल पहला दिन
जब पूरी दुनिया मे खेलो के उपर एक बड़ा संकट चल रहा है और शतरंज के ऑनलाइन प्रारूप को छोड़कर सभी खेल बंद है ऐसे मे विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चल रही चेसएबल मास्टर्स शतरंज मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपनी खेल भावना से दुनिया भर के प्रशंसको को दिल जीत लिया है । दरअसल हुआ कुछ यूं की चेसएबल मास्टर्स के सेमी फ़ाइनल मे उनका मुक़ाबला चीन के डिंग लीरेन से चल रहा था और बेस्ट ऑफ थ्री के इस सेमी फ़ाइनल मे पहले दिन के छह रैपिड मुक़ाबले खेले गए ।

पहले मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेल रहे डिंग नें निमजों इंडियन ओपनिंग मे अपने अच्छे खेल से चालों बात बिलकुल बराबरी हासिल कर ली और जब मैच ड्रॉ लग रहा था तभी उनका इंटरनेट संपर्क टूट गया परिणाम स्वरूप समय खत्म हो गया और वह मैच हार गए ।

लेकिन अगले मैच के शुरू होते ही मात्र चौंथी चाल मे मेगनस कार्लसन नें अपना वजीर लगभग मुफ्त मे देते हुए हार स्वीकार कर ली । दर्शको को कुछ भी समझ नहीं आया लगा की शायद यह प्रसारण की खामी है पर जब कार्लसन से इस बारे मे बात की गयी तो उन्होने जो कहा वो इस प्रकार है “ मैं डिंग की एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर बहुत इज्जत करता हूँ और उनके साथ इंटरनेट की वजह से हुई नाइंसाफी को ठीक करने का यही तरीका मुझे अच्छा लगा “ इस बात के पता चलते ही सभी नें कार्लसन की इस खेल भावना की तारीफ की और लोगो नें यही कहा की वह ना सिर्फ शतरंज के बल्कि खेल भावना के भी विश्व चैम्पियन है ।
इन दोनों मुक़ाबले मे क्या कुछ हुआ अच्छे से समझे इस विडियो मे

वैसे आपको बता दे की कार्लसन नें पहले दिन के छह रैपिड के बाद – 3.5 -2.5 से जीत दर्ज करते हुए बेस्ट ऑफ थ्री मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली जबकि एक अन्य मुक़ाबले मे नीदरलैंड के अनीश गिरि नें रूस के इयान नेपोंनियची को मात देते हुए 1-0 की बढ़त बना ली
सेमी फाइनल - दूसरा दिन

सेमी फाइनल का दूसरा दिन पूरी तरह से उनके नाम रहा और मात्र तीन मुकाबलों मे ही उन्होने जीत दर्ज करते हुए फाइनल मे शानदार अंदाज मे प्रवेश किया


वही दूसरे सेमी फ़ाइनल मे कौन जीतेगा इसका फैसला अब कल होगा क्यूंकी बेस्ट ऑफ थ्री के इस मुक़ाबले मे स्कोर अभी 1-1 पर चल रहा है
देखे सभी मुक़ाबले 

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            