 
                    
                    नेशनल टीम शतरंज : रेल्वे नें पुरुष और पीएसपीबी नें जीता महिला वर्ग का खिताब
14/03/2025 -भारत की 44वीं राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप का समापन बीते दिनो अहमदाबाद में हुआ जिसमें एक बार फिर से रेल्वे नें पुरुष वर्ग और पीएसपीबी नें महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया । भारत की राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की राज्य इकाइयों के अलावा खास सदस्य इकाइयां खासतौर पर सरकारी क्षेत्र की कंपनिया जैसे की रेल्वे , पीएसपीबी , बैंक , एयरपोर्ट अथॉरिटी , एलआईसी , सेना और सर्विसेस की टीम भाग लेती आई है और इस टीम चैंपियनशिप के जरिये लंबे समय से बहुत सारे शतरंज खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और उनके जीवन में स्थायित्व भी मिला है । खैर इस बार 5 ग्रांड मास्टरों से सजी रेल्वे बी नें खिताब जीता तो महिला वर्ग में शीर्ष महिला खिलाड़ियों से सजी पीएसपीबी नें एकतरफा जीत दर्ज की । पढे यह लेख , फोटो : AICF


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    