 
                    
                    निकलेश के साथ खेले आईसीसी पर मुक़ाबला
15/04/2025 -एक समय था जब इंटरनेट का नया नया दौर शुरू हुआ था और उस समय भारत में किसी के पास कंप्यूटर होना भी अपने आप में बड़ी बात थी और ऐसे में इंटरनेट मिल जाना तो और बड़ी बात पर यह दोनों बाते आपको साइबर कैफे में मिल जाती थी और एक घंटे के हिसाब से आप पैसे देकर आप अपना कोई जरूरी काम कर सकते थे या फिर आप अपना पसंद का कोई खेल खेल लेते थे ऐसे में शतरंज खिलाड़ियों के लिए आईसीसी मतलब चेस क्लब डॉट कॉम वह जगह थी जहां पर आप शतरंज के मुक़ाबले किसी इंसान से खेल सकते थे । वह आईसीसी फिर से वापस लौट आया है और अगर आप मुझसे मतलब निकलेश जैन से शतरंज के मुक़ाबले खेलना चाहते है तो आप को आना होगा आईसीसी पर ! रजिस्ट्रेशन करें: www.chessclub.com/Hindi


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    