CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

महिला विश्व कप 2025 : जिनर झू की वापसी, चारों भारतीय खिलाड़ी टाई-ब्रेक में

by Devansh Singh - 18/07/2025

महिला विश्व कप के चौथे राउंड का दूसरा मुकाबला भारत के दृष्टिकोण से कुछ खास नहीं रहा और जिनर झू ने कल के मुकाबले में मिली हुई हार से वापसी करते हुए आज पलटवार कर दिव्या देशमुख पर जीत हासिल की और इसी जीत के साथ उन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। सफेद मोहरों से खेलते हुए, इस प्रतियोगिता में रेटिंग के अनुसार दूसरे स्थान की खिलाड़ी जिनर झू ने पहले मुकाबले की हार को खुद पर हावी नहीं होने दिया और मुकाबला जीतकर क्लासिकल शतरंज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब होने वाले टाई ब्रेक मुकाबलों में भारत की दिव्या को चीन की जिनर झू से, तो वहीं काटेरिना लाग्नो और हरिका द्रोणावल्ली, आर. वैशाली और मेरुएर्त कमालिदेनोवा, एवं अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक और कोनेरु हम्पी को आपस में 15+10 की दो बाजियां खेलनी हैं। यदि यह बाजियां भी ड्रॉ रहती हैं तो खिलाड़ी फिर 10+10 की दो बाजियां खेलेंगे। इन चार मुकाबलों के अलावा प्रतियोगिता में चार खिलाड़ी चौथे राउंड के दूसरे मुकाबले के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman



रैपिड शतरंज से मिलेंगे बचे हुए 4 खिलाड़ी

चौथे राउंड के दूसरे मुकाबले में दिव्या को छोड़कर बाकी तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने मज़बूत ड्रॉ खेला और टाई ब्रेक में जाने का फ़ैसला किया। महिला विश्व कप एक नॉकआउट फॉर्मेट की प्रतियोगिता है जिसमें सभी खिलाड़ियों को आपस में पहले दो क्लासिकल बाजियाँ खेलनी होती हैं, अगर इन क्लासिकल बाजियों में जीत-हार का नतीजा नहीं निकलता है और दोनों ही बाजियाँ 1-1 से बराबरी पर रहती हैं, तब खिलाड़ी टाई ब्रेक की ओर बढ़ते हैं। फिर उन्हें 15+10 समय नियंत्रण के साथ दो टाई ब्रेक बाजियाँ खेलनी होती हैं और यदि ये बाजियाँ भी ड्रॉ रहती हैं तो 10+10 समय नियंत्रण के दो टाई ब्रेक खेले जाते हैं। अगर यह भी ड्रॉ रहता है तो 5+3 मिनट के दो टाई ब्रेक और यदि उसमें भी नतीजा नहीं निकलता है तो 3+2 मिनट के खेल तब तक खेले जाते हैं जब तक कोई एक खिलाड़ी जीत नहीं जाता। विश्व कप प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यहीं से हमें महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ी मिलेंगे।

जिनेर झू ने की सफ़ेद मोहरों से वापसी

आर वैशाली और मेरुएर्त कमालिदेनोवा की दूसरी बाज़ी भी रही ड्रा।

अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक और कोनेरु हम्पी ने फ़िर से खेला ड्रा।

काटेरिना लाग्नो और हरिका द्रोणावल्ली की बाजी भी रही ड्रा।




Contact Us