सिंकवेफील्ड कप : गुकेश और प्रज्ञानन्दा नें सम्हालकर किया आरंभ
21/08/2024 -ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव और ग्रांड फ़िनाले सिंकवेफील्ड कप 2024 की शुरुआत हो गयी है और पहले ही राउंड में सबकी नजरे थी डी गुकेश और डिंग लीरेंन के बीच खेले गए मुक़ाबले पर , संभवतः विश्व चैंपियनशिप के पहले यह दोनों के बीच अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला था जिसमें दोनों के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला भी खेला गया , एक समय तो सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग एक मजबूत स्थिति में नजर आ रहे थे हालांकि अंत में खेल बनतीजा रहा वहीं दूसरे राउंड में गुकेश नें दो बार के कैंडिडैट विजेता रहे यान नेपोमनिशी से अंक बांटा , प्रज्ञानन्दा नें पहले राउंड में नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और दूसरे राउंड में मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की है । पहले राउंड में फबियानों करूआना पर अपनी जीत के चलते शुरुआती दो राउंड के बाद अलीरेजा फिरौजा 1.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour