प्रकृति की गोद में 16वां डोलोमिटी इंटरनेशनल टूर्नामेंट आरंभ
 08/06/2025 -
                    
                    
                    08/06/2025 -  इटली के विश्व धरोहर स्थल के रूप में प्रसिद्ध डोलोमाइट्स पर्वतमाला में स्थित फोर्नी दी सोपरा में शनिवार से 16वें डोलोमिटी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया । फोर्नी दी सोपरा टालियामेंटो नदी की ऊपरी घाटी में बसा है और इसके आसपास का क्षेत्र इटली का एक संरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र है। शतरंज खेलने के लिए यह स्थान स्वर्ग जैसा लगता है जहां आसपास की शांति आपको खेलने के लिए एक बेहतरीन स्थान लगती है । पहले दिन खेले गए पहले राउंड में टॉप सीड खिलाड़ी बुलगरिया के ग्रांड मास्टर मार्टिन पेट्रोव और दूसरे वरीय भारत के इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसेन अपने अपने मुक़ाबले आसानी से जीतने में सफल रहे । प्रतियोगिता दो वर्गो में खेली जा रही है जिसमें वर्ग ए में 1899 रेटिंग से अधिक के खिलाड़ी और वर्ग बी में 2000 से कम रेटिंग के खिलाड़ी भाग ले रहे है । इस खूबसूरत स्थान से पढे निकलेश जैन की रिपोर्ट


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    