![](https://cbin.b-cdn.net/img/KO/Koneru-Humpy_3_NT6A9_1024x682.jpeg?size=256)
फीडे विश्व कप 2021 - कोनेरु हम्पी होंगी शीर्ष भारतीय
19/05/2021 -भारत के भले ही कोविड 19 का कहर अपने चरम पर है पर यूरोप मे सुधरते हालतों के बीच अभी भी ओटीबी टूर्नामेंट की वापसी की उम्मीद बनी हुई है , फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट सफलता पूर्वक करवा चुके विश्व शतरंज संघ नें आगामी जुलाई मे प्रस्तावित फीडे महिला विश्व कप शतरंज के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है । भारत से प्रतियोगिता मे चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि एक अन्य खिलाड़ी का नाम भेजने के लिए एआईसीएफ़ को निर्देशित किया गया है । भारत से ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हारिका द्रोणावल्ली , इंटरनेशनल मास्टर पद्मिनी राऊत और भक्ति कुलकर्णी को प्रवेश दिया है । पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान का नाम भी इस सूची मे शामिल है जिससे उनकी वापसी के संकेत मिल रहे है । पढे यह लेख