शतरंज में हुआ नवयुग का आरंभ भारत दो स्वर्ण के साथ बना ओलंपियाड विजेता
23/09/2024 -45वां शतरंज ओलंपियाड भारतीय शतरंज इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरो में अंकित हो गया है , बुडापेस्ट हंगरी में हुए शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम नें वो कारनामा कर दिखाया जिसका सपना भारतीय शतरंज जगत नें पीढ़ियों से देखा था , भारत नें टीम शतरंज के इस सबसे बड़े कुम्भ में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए भारत को अब आधिकारिक तौर पर शतरंज की नयी महाशक्ति के तौर पर दुनिया का सिरमौर बना दिया है । अंतिम राउंड में भारत ने पुरुष वर्ग में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से और महिला वर्ग में अजरबैजान को इसी अंतर से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया , इस जीत के साथ भारत नें लगातार दूसरी बार सयुंक्त विजेता का स्थान भी हासिल किया और ऐसा करने वाला भारत रूस और चीन के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया है । इस जीत में खास योगदान देने वाले डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी , दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल नें व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए इस लम्हे को और खास बना दिया । पढे यह लेख Photo : Fide/ Maria Emelianova