![](https://cbin.b-cdn.net/img/AN/Anish%20Giri%20Queen%20Sac_R3VKC_1920x1080.jpeg?size=256)
चैस सुपर लीग D2:रानी के बलिदान से अनीश नें बदला माहौल
13/10/2021 -कहते है की एक शानदार जीत और मैच पूरे टूर्नामेंट के परिणाम को बदल सकता है । भारत की पहली विश्व स्तरीय शतरंज लीग " क्वाइनडीसीएक्स चैस सुपर लीग " का दूसरा दिन पलटवार का रहा और पहले दिन हारने वाली टीमों नें दूसरे दिन वापसी कर माहौल को गरमा दिया है , हालांकि सबसे ज्यादा चर्चे रहे अनीश गिरि की अभिजीत गुप्ता के ऊपर दर्ज की गयी शानदार जीत के , सबसे नीचे पायदान पर चल रही किंग्सलेयर्स टीम मे जान फूंकते हुए टीम के शीर्ष खिलाड़ी अनीश नें यादगार मैच खेलते हुए रानी के बलिदान से मैच जीता , अन्य खास मुकाबलों मे तैमूर रद्जाबोव की नाकामुरा पर जीत से रुथलेस रूक्स नें क्रेज़ी नाइट्स को पटकनी दे दी । वही किसी तरह क्विंटेसेंसियल क्वीन के खिलाफ ड्रॉ करते हुए ब्रूटल बिश्प्स बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे । पढे यह लेख