जूलियस बेर टूर - प्रग्गानंधा नें जीते लगातार 9 मुक़ाबले
20/09/2021 -ओलंपियाड में उम्मीद से कमतर प्रदर्शन करने के बाद भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें शानदार वापसी करते हुए जूलियस बेर चैलेंजर्स चैस टूर के आखिरी पड़ाव हाऊ ईफ़ान शतरंज टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए लगातार 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है । प्रग्गानंधा नें इस दौरान यूएसए के लियांग आवोण्डर को भी पराजित किया जिनसे ओलंपियाड सेमी फाइनल में वह मुक़ाबला हार गए थे । प्रतियोगिता में 17 खिलाड़ी टीम क्रामनिक और टीम पोल्गर में बंटे हुए है और सभी राउंड रॉबिन आधार पर आपस में मुक़ाबला खेलेंगे और हमेशा की तरह विजेता बनने वाले खिलाड़ी को चैम्पियन चैस टूर में स्थान मिलेगा । पढे यह लेख