![](https://cbin.b-cdn.net/img/MA/Magnus%20Carlsen%20_DDEET_1000x662.jpeg?size=256)
नवंबर फीडे रेटिंग - अब बस कार्लसन 2800 के पार
01/11/2021 -कोरोना काल से उबरकर धीरे धीरे सक्रिय हो चुके अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मे अब फीडे क्लासिकल रेटिंग लगातार बदल रही है , आज जारी की गयी फीडे रेटिंग लिस्ट मे अब मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2800 से ज्यादा फीडे रेटिंग वाले अकेले खिलाड़ी रह गए है और यह परिवर्तन ऐसे समय मे आया है जब इसी माह वह अपने खिताब को बचाने के लिए रूस के इयान नेपोंनियची से मुक़ाबला खेलने जा रहे है । कार्लसन के बाद अब चीन के डिंग लीरेन 2799 अंको के साथ विश्व नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है जबकि फबियानों करूआना 2791 अंको के साथ अब तीसरे स्थान पर सरक गए है । महिला खिलाड़ियों मे हाउ यीफ़ान का शीर्ष स्थान बरकरार है । भारतीय खिलाड़ियों मे निहाल सरीन शानदार खेल के साथ लगातार रेटिंग मे इजाफा कर रहे है । पढे यह लेख