![](https://cbin.b-cdn.net/img/AR/Aronian_5WNAB_1000x750.jpeg?size=256)
टाटा स्टील रैपिड D1: अरोनियन नें बनाई एकल बढ़त
17/11/2021 -टाटा स्टील शतरंज इंडिया के पहले दिन की शुरुआत शानदार रैपिड मुकाबलों के साथ हुई , वैसे तो पहले दिन कुल 3 राउंड हुए पर 15 मुकाबलों मे 12 के परिणाम निकले जबकि सिर्फ 3 मुक़ाबले ही ड्रॉ रहे । खैर प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय खिलाड़ी लेवोन अरोनियन अपने नाम के अनुसार सब पर भारी पड़े और अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर पहले दिन एकल बढ़त बनाने मे कामयाब रहे । भारत की ओर से विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और प्रग्गानंधा नें शानदार खेल दिखाया और 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है । ईरान के परहम मघसूदलू और भारत के अधिबन भास्करन के बीच तीसरे राउंड मे पहला अंक बनाने की दौड़ मे परहम आगे निकल गए जबकि अधिबन को अंतिम दिन ज़ोर लगाना होगा । पढे यह लेख