![](https://cbin.b-cdn.net/img/CA/Carlsen10_7H739_799x533.jpeg?size=256)
विश्व चैंपियनशिप R 8 : कार्लसन की नेपो पर दूसरी जीत
06/12/2021 -फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के आठवे राउंड मे एक और परिणाम आते ही अब एक और जहां मौजूदा चैम्पियन मेगनस कार्लसन का एक और विश्व खिताब पर दावा बेहद मजबूत हो गया है तो दूसरी और उन्हे चुनौती दे रहे रूस के यान नेपोमिन्सी के लिए विश्व खिताब एक सपना बन जाने का खतरा बढ़ गया है । आठवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन का सामना आज बेहद कमजोर चाले चलते नेपोमिन्सी से हुआ और परिणाम स्वरूप कार्लसन नें जीत दर्ज करते हुए बड़ी आसानी से अपनी बढ़त को दो अंको का कर दिया । पहले पाँच मैच में जहां नेपोमिन्सी का स्तर कार्लसन से बीस ही नजर आ रहा था वह एक हार के बाद बहुत नीचे नजर आया । अब देखना यह है की क्या नेपोमिन्सी बचे हुए 6 मुकाबलों में वापसी कर पाएंगे ? पढे यह लेख