![](https://cbin.b-cdn.net/img/VI/Vidit_VW05F_1000x668.jpeg?size=256)
बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : विदित की लगातार दूसरी जीत
03/03/2022 -बेलग्रेड मे फीडे ग्रां प्री का दूसरा पड़ाव शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मौका है फीडे कैंडीडेट के सफर को तय करने के लिए अपना प्रयास करने का । भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा जो बर्लिन मे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे अब इस बार अपने आखिरी प्रयास करते नजर आ रहे है । खैर पहले दो दिन के बाद अगर किसी नें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है विदित गुजराती जिन्होने अपने पहले दोनों राउंड जीतकर शानदार शुरुआत की है । पहले राउंड मे विदित नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव तो दूसरे राउंड मे सीएफ़आर /फीडे के ब्लादिमीर फेडोसीव को पराजित करते हुए एकल बढ़त बना ली है । हरीकृष्णा को पहले राउंड में वितुगोव से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे राउंड में उन्होने तबातबाई से ड्रॉ खेला है । पढे यह लेख