
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते
04/08/2022 -44वे शतरंज ओलंपियाड का छठा दिन पूरी तरह से भारतीय महिला टीम के नाम रहा जिन्होने चार बार की शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम जॉर्जिया को एकतरफा मुक़ाबले में पराजित करते हुए ना सिर्फ भारत को इतिहासिक जीत दिलाई बल्कि भारत एकल बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है । भारत के लिए पहले बोर्ड पर खेल रही शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ,जो पहले पाँच राउंड में थोड़ा लय से जूझ रही थी इस बड़े मुक़ाबले में जीत की सूत्रधार रही और उन्होने दिग्गज नाना दगनिडजे को पराजित किया ,हरिका ,तानिया के ड्रॉ और वैशाली की जीत के चलते भारत ने जॉर्जिया को 3-1 से शिकस्त दी । पुरुष वर्ग में गुकेश नें लगातार अपनी छठी जीत हासिल की तो पेंटाला हरीकृष्णा नें विश्व रैपिड चैम्पियन अब्दुसत्तारोव पर असाधारण जीत दर्ज की पर दोनों की टीमें जीत दर्ज नहीं कर सकी ,भारत की बी टीम को अर्मेनिया से 2.5-1.5 की हार का सामना करना पड़ा तो प्रमुख टीम को उज्बेकिस्तान नें ड्रॉ पर रोक लिया । पढे यह लेख