![](https://cbin.b-cdn.net/img/CA/caruana%20-%20Nepo_RQ4SS_1024x683.jpeg?size=256)
कैंडिडैट R 9: कारुआना से ड्रॉ खेल नेपो की बढ़त मजबूत
28/06/2022 -फीडे कैंडिडैट 2022 में अगर सब कुछ किसी लिए अब तक सही चल रहा है तो वो है रूस / फीडे के यान नेपोमिन्सी और एक बार फिर उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यूएसए के फबियानों कारुआना से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त को एक अंक मजबूत कर दिया है । प्रतियोगिता के नौवे राउंड में खेले गए अन्य तीनों मुकाबलों में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अलीरेजा फिरौजा , तैमूर रद्जाबोव और डिंग लीरेन प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे । वैसे सबसे ज्यादा चर्चा एक दिन पहले कारुआना पर जीत दर्ज करने वाले नाकामुरा की हार के रहे । अब देखना यह की की अंतिम पाँच राउंड में क्या कोई नेपोमिन्सी को रोक पाएगा ? Photos: FIDE / Stev Bonhage